दादा साहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से इस एक्ट्रेस को किया जाएगा सम्मानित, जानिए…
नई दिल्ली, हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक वहीदा रहमान को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। इंडस्ट्री में अपनी उम्दा अदाकारी से लाखों दिलों को जीतने वाली वहीदा रहमान लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजी जाएंगी।
दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित होंगी वहीदा रहमान
हाल ही में, वहीदा रहमान को दादा साहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड (Dada Saheb Phalke Lifetime Achievement Award) से सम्मानित किए जाने की जानकारी इन्फोर्मेशन और ब्रोडकास्टिंग मिनिस्टर अनुराग ठाकुर ने सोशल मीडिया पर दी है। अनुराग ने ट्वीट कर लिखा, “मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी और सम्मान महसूस हो रहा है कि वहीदा रहमान जी को भारतीय सिनेमा में अपने बेहतरीन योगदान के लिए इस साल प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है।
अनुराग ठाकुर ने गिनवाईं वहीदा की उपलब्धियां
अनुराग ठाकुर ने आगे लिखा, “वहीदा जी को फिल्मों में उनकी भूमिका के लिए क्रिटिक्स ने खूब सराहा है। उनकी प्रमुख फिल्मों में ‘प्यासा’, ‘कागज के फूल’, ‘चौदहवी का चांद’, ‘साहेब बीवी और गुलाम’, ‘गाइड’, ‘खामोशी’ समेत कई नाम शुमार हैं। पांच दशक के करियर में उन्होंने अपने हर किरदार को बहुत ही खूबसूरती से निभाया है।”
वहीदा रहमान का बखान करते हुए अनुराग ठाकुर ने आगे कहा, “उन्हें फिल्म रेशमा और शेरा के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला है। पद्म श्री और पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित वहीदा जी ने एक भारतीय नारी के समर्पण, प्रतिबद्धता और ताकत का उदाहरण दिया है, जो अपनी कड़ी मेहनत से प्रोफेशनल लाइफ में सफलता हासिल करने में सक्षम है।”
वहीदा रहमान की तारीफों के बांधे पुल
अनुराग ठाकुर ने अपने ट्वीट में लिखा, “ऐसे समय में जब ऐतिहासिक नारी शक्ति वंदन अधिनियम संसद द्वारा पारित किया गया है, उन्हें इस लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाना भारतीय सिनेमा की अग्रणी महिलाओं में से एक के लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि है, जिन्होंने फिल्मों के बाद अपना जीवन समाज की भलाई के लिए समर्पित कर दिया। मैं उन्हें बधाई देता हैं और उनके काम का सम्मान करता हूं, जो हमारी फिल्म हिस्ट्री का अभिन्न हिस्सा है।”