इस सरकारी योजना में लोन पर सब्सिडी के साथ मिलता है 1200 रुपये का कैशबैक, जानें पूरी डिटेल…
केंद्र सरकार की ओर से स्वरोजगार को बढ़ाने के लिए कई सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं के जरिए सरकार की कोशिश स्वरोजगार को बढ़ावा देना है, जिससे कि स्वयं को रोजगार देने के साथ-साथ दूसरों के लिए भी अवसर पैदा कर सके। ऐसी ही एक रेहड़ी-पटरी लगाने वाले के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई है। इस योजना का नाम पीएम स्वनिधि योजना है।
क्या है पीएम स्वनिधि योजना?
आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत केंद्र सरकार ने पीएम स्वनिधि योजना को शुरू किया है। यह एक केंद्र सरकार की स्कीम है। इस योजना के तहत रेहड़ी-पटरी लगाने वालों को बिना कुछ गिरवी रखे क्रेडिट की सुविधा दी जाती है। इस योजना को कोरोना महामारी के समय जून 2020 में शुरू किया गया था।
50,000 रुपये तक का मिलता है लोन
पीएम स्वनिधि योजना के तहत सरकार तीन अगल-अगल किस्तों में रेहड़ी-पटरी लगाने वालों को 10,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक का लोन वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए देती है। इस योजना में पहली बार में आप 10,000 रुपये तक का लोन ले सकते हैं। इसे 12 महीने की अवधि के दौरान वापस करना होता है। जैसी ही आप ही चुका देते हैं। आप दूसरी बार में 20,000 रुपये तक का और तीसरी बार में 50,000 रुपये तक का लोन ले सकते हैं।
7 प्रतिशत की मिलती है सब्सिडी
अगर आपने जिस अवधि के लिए लोन लिया है। उसमें पूरा लोन आप चुका देते हैं तो सरकार की ओर से लोन के लिए अदा की गई ब्याज पर 7 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है।
1200 रुपये तक का मिलता है कैशबैक
पीएम स्वनिधि योजना के तहत सरकार डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा दे रही है। अगर पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोन वाला वेंडर डिजिटल लेनदेन करता है तो उसे 25 रुपये और उससे ऊपर के लेनदेन पर कैशबैक भी मिलेगा। इस तरह एक महीने में आप 100 रुपये तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।
पीएम स्वनिधि की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, सरकार अब तक इस योजना के तहत 69 लाख के करीब वेंडर्स को लोन जारी कर चुकी हैं।