OnePlus कंपनी इस दिन अपना पहला फोल्डेबल फोन करेगी लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

वनप्लस फोल्डेबल मार्केट में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन वनप्लस ओपन को बहुत जल्द ही लॉन्च करने वाली है। वनप्लस ने टेकक्रंच डिसरप्ट 2023 में ऑफिशियली फोल्डेबल फोन के आने की जानकारी है।

वनप्लस के प्रोडक्ट के क्रिएटिव डायरेक्टर जेंग शी ने खुलासा किया है कि वनप्लस फोल्डेबल की घोषणा जल्द ही की जाएगा। ये इवेंट बुधवार 20 सितंबर को हुआ । बता दें कि इस इवेंट में कंपनी ने लॉन्च डेट की जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक रिपोर्ट से पता चला है कि इसे 19 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। आइये इसके बारे में जानते हैं।

कितनी हो सकती है कीमत

  • वैसे तो ज्यादातर मीडिया रिपोर्ट में इसे वनप्लस ओपन कहा जा रह है, लेकिन वनप्लस ने अभी तक इसे केवल एक फोल्डेबल फोन ही कहा है न कि कोई नाम दिया है।
  • कई मीडिया रिपोर्ट में इसकी कीमत की जानकारी भी सामने आई है, जिसमें वनप्लस फोन के सैमसंग के फोल्डेबल फोन से थोड़े सस्ते होने की बात कही जा रही है। अगर यह सच होत है तो वनप्लस ओपन फोल्डेबल फोन की कीमत 1,20,000 रुपये से कम होगी।
  • जो सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 की भारतीय कीमतों से कम है। इस डिवाइस के 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,54,999 रुपये है। ऐसे में ये जानना काफी मजेदार होगा कि वनप्लस अपने पहले फोल्डेबल फोन की कीमत क्या रखेगा।

वनप्लस फोल्डेबल फोन के संभावित स्पेसिफिकेशन

  • मीडिया रिपोर्ट में पता चला है कि कंपनी का पहला फोल्डेबल फोन का लुक काफी हद तक Oppo Find N2 की तरह होगा, जिसे 2022 में लॉन्च किया गया था और यह एक बुक-स्टाइल फोल्डेबल है।
  • प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 2 चिपसेट होने की बात कही जा रही है।
  • इसके अलावा इस डिवाइस में 7.8-इंच 2K AMOLED मुख्य स्क्रीन और 6.3-इंच AMOLED कवर डिस्प्ले हो सकते हैं , जो120Hz रिफ्रेश रेट के साथ होंगे।
  • कैमरा कि बात करें तो वनप्लस ओपन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 50MP कैमरा, 48MP वाइड-एंगल लेंस कैमरा और 32-मेगापिक्सल कैमरा हो सकता है। इसके आलावा वनप्लस ओपन में 3x ऑप्टिकल जूम वाला पेरिस्कोप लेंस हो की बात कही गई है। सेल्फी के लिए,इसमें दो 32-मेगापिक्सल के फ्रंट-फेसिंग कैमरे हो सकते हैं।
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker