उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए अपने शहर के मौसम का हाल…
उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट सामने आया है। 13 में से 11 जिलों में बारिश पर अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। हरिद्वार एवं यूएसनगर को छोड़कर सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
पहाड़ी जिलों में कहीं-कहीं पर आकाशीय बिजली चमकने एवं वर्षा के तेज दौर होने की संभावना है। पहाड़ी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून में मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री ज्यादा 34.2 डिग्री, पंतनगर में 34.5 डिग्री, मुक्तेश्वर में 22 और नई टिहरी में 25.4 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि 23 सितंबर तक ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं। मंगलवार को देहरादून में कुछ जगह बारिश हुई। अन्य जिलों में बारिश दर्ज की गई। मुक्तेश्वर 16, मसूरी में 15, धनोल्टी में 3.5, भरसार में तीन एमएम बारिश दर्ज की गई।