R R Kabel के शेयर की हुई NSE और BSE पर लिस्टिंग, निवेशकों को हुआ 14% का फायदा

R R Kabel के शेयर की लिस्टिंग बुधवार को अपन इश्यू प्राइस 1035 के मुकाबले 14 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 1180 रुपये पर शेयर बाजार में हुई। आरआर काबेल पहला ऐसा आईपीओ है, जिसकी लिस्टिंग सब्सक्रिप्शन बंद होने के तीन दिन के अंदर हुई है। इससे पहले किसी भी आईपीओ को T+6 यानी आईपीओ बंद होने के छह दिन के अंदर लिस्ट किया जाता था।

T+3 में लिस्ट होने वाला पहला आईपीओ बना

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड की इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट अनुभूति मिश्रा ने कहा कि आरआर काबेल ‘टी+3’ के तहत लिस्ट होने वाला पहला आईपीओ बन गया। आगे उन्होंने कहा कि अधिक वैल्यूएशन और ज्यादातर आईपीओ ओएफएस होने के बाद भी इस इश्यू को बाजार से अच्छा रिस्पॉन्स मिला और यह 18.69 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

मिश्रा ने आगे कहा कि निवेशकों को लिस्टिंग के दौरान हुए मुनाफे को बुक करके निकलना चाहिए। वहीं, जो लोग इसे होल्ड करना चाहते हैं वे 1,065 का स्टॉपलॉस लगाकर होल्ड कर सकते हैं।

R R Kabel का आईपीओ

आरआर काबेल का आईपीओ का साइज 1964 करोड़ रुपये का था। यह 18.7 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इश्यू में संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व रखे गए कोटे को 52.26 गुना सब्सक्रिप्शन, गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व रखे गए कोटे को 13.23 गुना सब्सक्रिप्शन और रिटेल कोटे को 2.13 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

R R Kabel का कारोबार

आर आर काबेल के पास भारत में पांच मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट है, गुजरात के वाघोडिया में और दादरा और नगर हवेली के सिलवासा में भी कंपनी का एक- एक वायर एवं केबल मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट है। इसके अलावा कंपनी का बेंगलुरु में एक लाइटिंग प्लांट है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker