MP में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट किया जारी
मध्य प्रदेश में मानसूनी बारिश का सिलसिला जारी है। सूबे के अधिकांश हिस्सों में हो रही जोरदार बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। इसकी वजह से कई जिलों में बांधों के गेट खोलने पड़े हैं। मौसम विभाग का कहना है कि सूबे में अभी दो दिनों तक मौसम खराब रहेगा। IMD ने 15 और 17 सितंबर को सूबे के विभिन्न हिस्सों में झमाझम बारिश की संभावना जताई है। कुछ जगहों पर भारी से ज्यादा भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान तेज हवाओं के साथ वज्रपात का भी अलर्ट है।
मौसम विभाग की ओर से जारी ऑल इंडिया वेदर बुलेटिन में कहा गया है कि एक कम दबाव का क्षेत्र उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और उससे सटे उत्तरी ओडिशा-पश्चिम बंगाल तटों पर मौजूद है। इसके अगले 3-4 दिनों के दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश और गुजरात की ओर बढ़ने की संभावना है। यही नहीं एक मानसूनी ट्रफ एमपी के गुना, सतना और राजस्थान के बीकानेर, कोटा से झारखंड के जमशेदपुर होते हुए बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व की ओर जाती नजर आ रही है। इससे मध्य प्रदेश में भारी बारिश के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन रही हैं।
सूबे के भोपाल, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, जबलपुर, रायसेन, बालाघाट समेत कई जिलों में शुक्रवार सुबह से बारिश शुरू हो गई है। झमाझम बारिश से वैनगंगा नदी उफान पर है। नर्मदा का जलस्तर भी बढ़ गया है। इससे जबलपुर, नर्मदापुरम समेत अन्य जिलों में बांधों के गेट खोलने पड़े हैं। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान सूबे के कई जिलों में भारी से ज्यादा भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
अगले 24 घंटे की बात करें तो मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर, देवास, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सीहोर, रायसेन, आगर, शाजापुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, श्योपुरकलां, विदिशा और सागर जिलों के अधिकांश हिस्सों में जोरदार बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं जबलपुर, कटनी, रतलाम, मंदसौर, राजगढ़, खरगोन, बालाघाट, धार, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, उज्जैन, बड़वानी, अलीराजपुर, सिवनी, नीमच, अशोकनगर, पन्ना, दमोह, झाबुआ और गुना जिलों में मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं।