महाराष्ट्र: बतौर पत्रकार एकनाथ शिंदे से सवाल पूछना चाहते हैं संजय राउत, पढ़ें पूरी खबर…
महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक 16 सितंबर दिन शनिवार को औरंगाबाद में होने वाली है। इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। ऐसे में शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत बतौर पत्रकार इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होना चाहते हैं।
महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक 16 सितंबर दिन शनिवार को औरंगाबाद में होने वाली है। इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। ऐसे में शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत बतौर पत्रकार इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होना चाहते हैं।
मराठवाड़ा मुक्ति दिवस
मराठवाड़ा मुक्ति दिवस, जिसे मराठवाड़ा मुक्ति संग्राम दिवस भी कहा जाता है, हर साल 17 सितंबर को मनाया जाता है। ऐसे में राज्य कैबिनेट की बैठक शनिवार को औरंगाबाद में आयोजित होने वाली है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, संजय राउत ने एक मराठी न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा,
राज्य कैबिनेट की बैठक शनिवार को औरंगाबाद में होगी। अगर पुलिस ने इजाजत देती है और मुझे नहीं रोकती है तो मैं कैबिनेट बैठक के बाद होने वाली एकनाथ शिंदे की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बतौर पत्रकार शामिल होऊंगा।
राज्यसभा सांसद संजय राउत शिवसेना (यूबीटी) के मुखपत्र ‘सामना’ के कार्यकारी संपादक हैं। उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ यह देखना चाहता हूं कि मुख्यमंत्री कितना झूठ बोलते हैं।
अमित शाह का औरंगाबाद दौरा रद्द
इसी बीच संजय राउत ने अमित शाह के औरंगाबाद दौरे के विषय पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि हमें इस बात की जानकारी मिली कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह औरंगाबाद का दौरा करने वाले हैं। वह हमसे दिल्ली में मुलाकात नहीं करते। हम शिवसैनिक हैं। ऐसे में हम उनसे यहीं मिलने की योजना बना रहे थे, क्योंकि यह हमारी अपनी भूमि है, लेकिन उनका दौरा रद्द कर दिया गया।