ड्रीम गर्ल 2 ने बॉक्स ऑफिस पर पूरे किए 20 दिन, जानिए अब तक कितनी की कमाई…
आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 20 दिनों का सफर पूरा कर लिया है। फिल्म ने रिलीज के बाद अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन धीरे- धीरे बिजनेस लुढ़कता चला गया। हालांकि, इस बीच फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में भी एंट्री कर ली। आइए जानते हैं उतार- चढ़ाव से भरा ड्रीम गर्ल 2 का बिजनेस अब तक कैसा रहा।
ड्रीम गर्ल 2 तब रिलीज की गई जब थिएटर्स में सिर्फ तारा सिंह की दहाड़ सुनाई दे रही थी। गदर 2 की इस आंधी में भी ड्रीम गर्ल 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 10.69 करोड़ के साथ शानदार ओपनिंग की।
शानदार थी फिल्म की ओपनिंग
ड्रीम गर्ल 2 ने पहले वीकेंड पर तेजी से कलेक्शन किया। फिल्म ने महज तीन दिनों में 40.71 करोड़ कमा लिए। ड्रीम गर्ल 2 का बॉक्स ऑफिस पर पहला हफ्ता भी ठीक- ठाक रहा है, क्योंकि फिल्म ने सात दिनों में 67 करोड़ का बिजनेस किया
जवान ने डुबोया बिजनेस
दूसरे हफ्ते में ड्रीम गर्ल 2 को बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बनाने में थोड़ी दिक्कत होने लगी। फिल्म का कलेक्शन एकदम से गिरने लगा। फिर भी फिल्म का बिजनेस दूसरे हफ्ते में 95 करोड़ पहुंच गया। इसके बाद सामने आई सबसे बड़ी चुनौती। 7 सितंबर को शाह रुख खान की जवान रिलीज कर दी गई। इसके साथ ही ड्रीम गर्ल 2 दम तोड़ने लग गई।
20 दिनों में कमाए इतने करोड़
ड्रीम गर्ल 2 ने गिरते पड़ते ही सही, लेकिन 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली। अब फिल्म का बिजनेस करोड़ से गिरकर लाख में पहुंच चुका है। Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, बॉक्स ऑफिस पर 20वें दिन ड्रीम गर्ल 2 ने सिर्फ 45 लाख का बिजनेस किया है। इसके साथ ही डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 100.96 करोड़ हो गया है।
- 1 दिन- 10.69 करोड़
- 2 दिन- 14.02 करोड़
- 3 दिन- 16.00 करोड़
- 4 दिन- 5.42 करोड़
- 5 दिन- 5.87 करोड़
- 6 दिन- 7.50 करोड़
- 7 दिन- 7.50 करोड़
- 8 दिन- 4.70 करोड़
- 9 दिन- 6.36 करोड़
- 10 दिन- 8.10 करोड़
- 11 दिन- 2.80 करोड़
- 12 दिन- 3.00 करोड़
- 13 दिन- 2.73 करोड़
- 14 दिन- 1.00 करोड़
- 15 दिन- 0.09 करोड़
- 16 दिन- 1.35 करोड़
- 17 दिन- 1.50 करोड़
- 18 दिन- 0.60 करोड़
- 19 दिन- 0.50 करोड़
- 20 दिन- 0.45 करोड़