बॉयफ्रेंड ने एयरपोर्ट पर अपनी गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज, सोशल मीडिया पर वीडियो हुई वायरल

एक बहुत ही प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपनी गर्लफ्रेंड को एक एयरपोर्ट पर प्रपोज करता है. इस वीडियो को एयरपोर्ट के ऑफिशियल अकाउंट से शेयर किया गया है. जानकारी के मुताबिक, यशराज छाबरा नाम के शख्स ने ऑकलैंड एयरपोर्ट पर अपनी गर्लफ्रेंड रिया शुक्ला को प्रपोज किया. इस घटना का वीडियो ऑकलैंड एयरपोर्ट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे यशराज घुटनों के बल पर बैठकर अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज कर रहे हैं. ऑकलैंड एयपोर्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है- ऑकलैंड की हवा में प्यार की महक. रिया और यशराज को दिल से धन्यवाद. इस माहौल में रमने के लिए शुभकामनाएं. 

जानकारी के मुताबिक, यशराज ऑकलैंड में बैंकिंग एक्सपर्ट हैं. वो अपनी गर्लफ्रेंड के लिए कुछ स्पेशल करना चाहते थे, जो यादगार रहे.  उन्होंने ऑकलैंड एयरपोर्ट पर अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज कर माहौल बना दिया. लोग सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दे रहे हैं.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker