कर्नाटक: चित्रदुर्ग जिले में खड़े ट्रक से कार की जोरदार भिड़ंत, चार लोगों की मौत
कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। दावणगेरे से बेंगलुरु की ओर आ रही एक कार की राष्ट्रीय राजमार्ग-150 पर खड़े ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हुई है और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह हादसा चित्रदुर्ग तालुक में मल्लापुरा के पास हुआ है।
कार के उड़े परखच्चे
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, तीन को गंभीर हालत में अस्पताल भर्ती कराया गया है। मृतकों और घायलों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। चित्रदुर्ग ग्रामीण पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। घटना में अभी और जानकारी सामने आना बाकी है।
5 दिन पहले भी हुआ था सड़क हादसा
उल्लेखनीय है कि, 29 अगसत को कर्नाटक के रामनगर जिले में सरकारी बस और एक एसयूवी की जोरदार टक्कर हुई थी। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हुई।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा सोमवार को केम्मले गेट के पास हुई। पुलिस के मुताबिक सभी पीड़ित बेंगलुरु के चंदपुरा के तीर्थयात्री थे और वे चामराजनगर के माले महादेश्वर मंदिर में दर्शन करके वापस अपने घर लौट रहे थे।