रायपुर में राहुल गांधी ने ‘राजीव युवा मितान सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए भाजपा पर साधा निशाना

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने नवां रायपुर में शनिवार को ‘राजीव युवा मितान सम्मेलन’ को संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस नेता ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा का काम लोगों को बांटने, हिंसा और नफरत फैलाने का है।

राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा का काम लोगों को बांटना, हिंसा और नफरत फैलाने का है। हमारा काम लोगों को जोड़ने का, नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने का है। उन्होंने कहा,

पूरे देश में भाजपा के लोग नफरत फैला रहे हैं। आदिवासियों को नया नाम दे देंगे, एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाएंगे, एक जाति को दूसरी जाति से लड़ाएंगे, लेकिन ये जहां नफरत फैलाएंगे। हम वहां जाकर मोहब्बत फैलाएंगे। भारत जोड़ो यात्रा का एक ही संदेश था- हम सबको मोहब्बत और सम्मान के साथ रहना है।

क्या कुछ बोले राहुल गांधी?

इसी बीच राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी हिंदुस्तान के दो-तीन अरबपतियों के लिए काम करते हैं। दुनिया के दो बड़े अखबारों ने लिखा था- मोदी जी के करीबी अदाणी ने हजारों करोड़ रुपया हिंदुस्तान से बाहर देशों में भेजा, फिर स्टॉक मार्केट में अपने शेयरों का दाम बढ़ाया और उन पैसों से अदाणी ने आपकी पूंजी खरीदी।

बता दें कि नवां रायपुर में आयोजित राजीव युवा मितान सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पार्टी प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज समेत कई अन्य नेता मौजूद रहे।

कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं आपसे कहना चाहता हूं कि मध्य प्रदेश और तेलंगाना में आने वाली सरकारें अदाणी की नहीं बल्कि गरीबों की सरकारें होंगी। उन्होंने कहा कि मैं साफ कहता हूं कि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री अदाणी पर कोई जांच नहीं करा सकते, क्योंकि जांच का नतीजा सामने आया तो नुकसान अदाणी का नहीं किसी और का होगा।

‘कांग्रेस नहीं करती झूठे वादे’

राहुल गांधी ने कहा,

अगर आप सारे प्रदेशों को देखें और सवाल पूछें कि धान के लिए सबसे ज्यादा पैसा किस राज्य में मिलता है। जवाब होगा- छत्तीसगढ़… प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के नेताओं ने यहां आकर कहा था कि कांग्रेस पार्टी ये वादा पूरा नहीं कर सकती है, लेकिन हमने करके दिखा दिया। कांग्रेस, भाजपा की तरह झूठे वादे नहीं करती है।

उन्होंने कहा कि हम पंद्रह लाख रुपये का वादा नहीं कर सकते। प्रधानमंत्री जी ने वादा किया था कालाधन वापस आएगा, 15 लाख रुपये बैंक अकाउंट में जाएंगे, उल्टा हजारों करोड़ रुपये हिंदुस्तान से बाहर जा रहे हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker