MP: सागर में पूर्व सैन्यकर्मी ने की भाई और भतीजे की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक पूर्व सैन्यकर्मी ने अपने घर पर अपनी पत्नी के साथ झगड़ा कर रहे अपने भाई और भतीजे की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि इस बीच में हस्तक्षेप करने पर आरोपी ने उनकी बेटी को भी घायल कर दिया।
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सनौधा थाने के निरीक्षक आर पी दुबे ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर लालेपुर गांव में शुक्रवार को हुई गोलीबारी के मामले में पुलिस ने आरोपी रामाधार तिवारी (50) को गिरफ्तार कर लिया है।
भाई और भतीजे को मारी गोली
अधिकारी ने बताया कि रामाधार अपनी पत्नी संध्या से झगड़ रहा था, तभी उसके बड़े भाई राममिलन (62) और भतीजे अज्जू (36) ने बीच-बचाव कर उन्हें शांत कराने की कोशिश की। अधिकारी ने कहा, “इस दौरान आरोपी ने दोनों पर गोली चला दी और बाहर खड़ी उनकी बेटी वर्षा (24) को भी गोली मारकर घायल कर दिया।”
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद आरोपी रामाधार अपनी कार से घटनास्थल से फरार हो गया। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी।
मौके से फरार हुआ आरोपी
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं, युवती का इलाज बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। मीडिया से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने कहा कि आरोपी सेना का पूर्व जवान था और उसने लाइसेंसी बंदूक से हत्या की है।
इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी और काफी देर बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी की चार बेटियां और एक बेटा है। गोलीबारी के समय उनके दो बच्चे स्कूल में थे।