सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत, माता- पिता हुए घायल
अररिया में दर्दनाक सड़क हादसे में भाई-बहन में मौत हो गई, वहीं माता-पिता घायल हो गए है। पूर्णिया फोरलेन पर दोगच्छी के पास शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार भाई-बहन की मौत हो गई। हादसा तेज रफ्तार ट्रक के बाइक को टक्कर मारने से हुआ। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला। लेकिन लोगों ने ट्रक का पीछा कर गढबनैली में पकड़ा लिया, चालक ट्रक छोड़कर भागने में सफल रहा। वहीं हादसे से गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया और ट्रक जब्त कर लिया है।
इस दौरान लोगों ने पुलिस गाड़ी में तोड़फोड़ की, फिलहाल चालक की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार पूर्णिया जिला के जलालगढ़ थाना क्षेत्र के गेहुआ गांव के रहने वाले रूपेश कुमार यादव अपनी पत्नी रजनी देवी व 9 साल की बेटी राधा कुमारी,पांच साल का बेटा आदित्य कुमार के साथ गुरुवार को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने पत्नी के मायके गैयारी आये थे। शुक्रवार को रूपेश कुमार यादव,पत्नी व बच्चों के साथ बाइक से घर लौट रहा था।
इसी दौरान दोगच्छी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक पर सवार दोनों बच्चों की सड़क पर गिरने से मौत हो गई। मृतक राधा कुमारी 9 वर्ष और उनका भाई आदित्य कुमार पांच वर्ष है। इस घटना में पति-पत्नी भी घायल हो गए और बाइक क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया। घटना की खबर के बाद से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है।