मलबा गिरने से अल्मोड़ा-हल्द्वानी नेशनल हाइवे बंद, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें
क्वारब पुल के पास मलबा आने से अल्मोड़ा – हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया। मलबे से पुल के भी खतरे की जद में आने की आशंका है। इस दौरान सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
गुरुवार की देर रात अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में क्वारब पुल के पास अचानक भरभरा कर मलबा गिर गया। पुल के पास गिरे मलबे से पूरा हाइवे बंद हो गया। अल्मोड़ा से हल्द्वानी या नैनीताल जाने वाले यात्री रास्ते में फंसे रहे।
फिलहाल मोटरमार्ग खुलने तक वाहन रानीखेत या लमगड़ा होते हुए जायेंगे। राष्ट्रीय राजमार्ग अधिशासी अभियंता महेंद्र कुमार ने बताया कि मोटरमार्ग खोलने के लिए लगातार कार्य चल रहा है। जल्द ही हाइवे खोल दिया जाएगा। पुल को क्षति नहीं पहुंची है।