MP: सीएम शिवराज ने बहनों को दिया रक्षाबंधन का तोहफा, पीएम मोदी ने की प्रशंसा

हर साल 30 अगस्त को राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस मनाया जाता है। यह दिन देश के आर्थिक विकास में छोटे उद्योगों के अमूल्य योगदान को पहचानने और जश्न मनाने के लिए समर्पित है। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देशवासियों को लघु उद्योग दिवस की शुभकामनाएं दी।

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर उन्होंने लिखा, ‘देश के आर्थिक सशक्तिकरण और विकास को मजबूती देने वाले सभी लघु उद्यमियों एवं श्रमिकों को ‘लघु उद्योग दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं। आइए, इस अवसर पर आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने के लिए आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण में सहभागी बनें, स्वदेशी अपनाएं और प्रोत्साहित करें।’

प्रदेशवासियों को दी रक्षाबंधन की बधाई

आज लघु उद्योग दिवस के अलावा देशभर में रक्षाबंधन का भी त्योहार मनाया जा रहा है। सीएम शिवराज ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी और एक्स पर लिखा, ‘भाई-बहन के असीम स्नेह एवं अटूट रिश्ते के प्रतीक रक्षाबंधन के पावन पर्व की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। इस मंगल अवसर पर ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूं कि आप सदैव स्‍वस्‍थ, सुखी एवं प्रसन्‍न रहें, आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हों।’

गैस की कीमतों में कटौती को लेकर क्या बोले CM शिवराज?

जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने रक्षाबंधन व ओणम के पावन अवसर पर देश की माताओं-बहनों को बड़ा तोहफा दिया। अब गैस सिलेंडर की कीमतों में सभी उपभोक्ताओं को 200 रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी। इस फैसले से उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले गैस सिलेंडर की कुल सब्सिडी अब 400 रुपये हो जाएगी। पीएम मोदी के इस तोहफे से बढ़ती महंगाई के बीत जनता को बड़ी राहत मिली है।

पीएम मोदी के इस फैसले का सीएम शिवराज सिंह ने भी स्वागत किया। समाचार एजेंसी ANI को दिए एक बयान में शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘माननीय प्रधानमंत्री मोदी ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी कर देशभर की बहनों को राखी का अद्भुत उपहार दिया है। इस सौगात के लिए प्रधानमंत्री जी का हृदय से अभिनंदन करता हूं, धन्यवाद देता हूं।’

शिवराज सरकार का ‘राखी गिफ्ट’

वहीं, शिवराज सिंह चौहान ने भी प्रदेश की बहनों और माताओं को राखी का बड़ा तोहफा दिया है। लाड़ली बहन योजना के तहत अब अक्टूबर महीने से प्रदेश की बहनों को 1250 रुपए हर महीने मिलेंगे। इसकी घोषणा शिवराज सिंह ने लाड़ली बहना सम्मेलन के दौरान किया। बता दें कि पहले हर महीने बहनों को एक हजार रुपए की राशि दी जा रही थी। अब तक तीन किस्त जारी कर दी गई है और सिंतबर को चौथी किस्त दी जाएगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker