भाजपा के घोर विरोधी संजय राउत नितिन गडकरी की तारीफ में पढ़ रहे कसीदे
केंद्र की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के कट्टर आलोचक राज्यसभा सांसद और शिव सेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने दावा किया कि केंद्रीय मंत्रियों में केवल नितिन गडकरी के कामकाज का ही प्रदर्शन धरातल पर दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता गडकरी देश के भविष्य के नेता हैं।
संजय राउत विपक्षी दलों के इस दावे के बारे में एक पत्रकार के सवालों का जवाब दे रहे थे कि नितिन गडकरी के मंत्रालय के अधीन आने वाले भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा किए गए कार्यों में कथित अनियमितताओं पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट के माध्यम से गडकरी को निशाना बनाया जा रहा है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण NHAI सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार का एक उपक्रम है। इसका कार्य राष्ट्रीय राजमार्गों का विकास, रख-रखाव और प्रबन्धन करना है।
पत्रकारों से बात करते हुए संजय राउत ने कहा, “नितिन गडकरी नरेंद्र मोदी कैबिनेट के एक अहम नेता और काबिल मंत्री हैं। देश में उनका ही काम दिख रहा है। वह देश के भविष्य के नेता हैं।”
क्यों कर रहे तारीफ
आम चुनाव से पहले सियासी गलियारों में यह अटकलें हैं कि अगर बीजेपी अपने दम पर बहुमत नहीं ला पाती है तो नितिन गडकरी बीजेपी की तरफ से पीएम पद के दावेदार और उम्मीदवार हो सकते हैं। दावा किया जाता रहा है कि गडकरी को संघ का भी आशीर्वाद प्राप्त है। इसके अलावा मोदी खेमे के विरोधी भाजपा नेताओं ने भी समय-समय पर इस बात को हवा दी है कि गडकरी पीएम पद के मजबूत दावेदार हो सकते हैं। इसी कड़ी में शिवसेना सांसद ऐसा कहकर एक तीर से दो सिकार करना चाह रहे हैं। पहला कि आम जनमानस के बीच मोदी के प्रति उपेक्षा का भाव जागृत हो और दूसरा कि अगर भविष्य में गडकरी पीएम बनते हैं तो उनसे गठजोड़ की गुंजाइश बनी रहे।
गोधरा ट्रेन जैसा अग्निकांड का भी कर चुके हैं दावा
राज्यसभा सदस्य राउत ने 31 अगस्त और 1 सितंबर को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक से पहले यह बात कही। इससे पहले राउत ने मंगलवार को दावा किया था कि ऐसी आशंका है कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर उद्घाटन के समय गोधरा ट्रेन अग्निकांड जैसी घटना हो सकती है। राउत ने पत्रकारों से बात करते हुए यह आरोप भी लगाया था कि भाजपा का एकल-सूत्री एजेंडा आम चुनाव से पहले देश में धार्मिक तनाव पैदा करना है।
उन्होंने दावा किया, “हमें डर है कि जिस तरह से गोधरा हुआ, जैसा कि कहा जा रहा है… राम मंदिर उद्घाटन के दौरान उसी तरह देश के विभिन्न हिस्सों से लोगों को ट्रेन में भरकर (अयोध्या) लाया जाएगा। सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के लिए किसी ट्रेन पर पुलवामा जैसा हमला किया जा सकता है। लोगों के बीच यह एक डर है।” उल्लेखनीय है कि 27 फरवरी, 2002 को गोधरा ट्रेन में आग लगाए जाने के बाद गुजरात में बड़े पैमाने पर दंगे हुए थे। वहीं 14 फरवरी, 2019 को जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर सुरक्षा कर्मियों को ले जा रहे वाहनों के काफिले पर हमले में 40 सुरक्षा कर्मियों की मौत हो गई थी।
राउत ने दावा किया, “ऐसा कहा जा रहा है कि पुलवामा जैसी साजिश रची जा सकती है, कहा जा रहा है कि गोधरा जैसी साजिश रची जा सकती है, तो चुनाव से पहले इस तरह के क्रूर कृत्य को अंजाम दिया जा सकता है। कई राजनीतिक दलों को यह डर है।” उन्होंने कहा कि मुंबई में ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक में इस पर चर्चा की जाएगी।