महाराष्ट्र: 2000 रुपये वापस मांगने पर महिला की पिटाई, चार लोग अरेस्ट

महाराष्ट्र के सतारा जिले में एक महिला की पिटाई करने का मामला सामने आया है। महिला का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने मवेशियों के चारा के लिए दिए अपने दो हजार रुपये वापस मांगे थे। महिला पिछड़े समुदाय से आती है।

27 अगस्त की है घटना

पुलिस के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि घटना 27 अगस्त को मान तालुका के पनवन गांव में हुई। सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पैसे वापस मांगने पर महिला की पिटाई

अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 25 अगस्त को महिला ने देवदास नाराले से दो हजार रुपये की मांग की। यह रुपये उसने मवेशियों के चारे के लिए दिए थे, लेकिन महिला के बार-बार मांगने के बावजूद नाराले ने पैसे नहीं लौटाए। उसने महिला के साथ दुर्व्यवहार भी किया और उसे धमकी दी।

घटना का वीडियो वायरल

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार की सुबह नाराले तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर पीड़िता के पास पहुंचा और उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी। इस दौरान ग्रामीण भी मौजूद रहे। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

बेटे की शिकायत के आधार पर दर्ज हुआ मामला

अधिकारी ने बताया कि पीड़िता के बेटे की शिकायत के आधार पर म्हसवड पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना). 324 (खतरनाक हथियारों या साधनों से जानबूझकर चोट पहुंचाना), 34 (किसी घटना को इरादे के साथ बहुत सारे लोगों के साथ अंजाम देना), 504 (भड़काने के इरादे से जानूबूझकर अपमान करना), 506 (धमकी) और अनुसूचित जाति और जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के प्रावधान के तहत एफआईआर दर्ज किया है।

सभी आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

पुलिस अधिकारी ने बताया कि नाराले और पिंटू उर्फ शांताराम नाराले को रविवार को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, अन्य दो आरोपियों संतोष शिंदे और जनप्पा शिंदे को सोमवार शाम को गिरफ्तार किया। मामले की जांच जारी है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker