मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर क्षत-विक्षत हालत में मिला व्यक्ति का शव
मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है । पुलिस ने 28 अगस्त (सोमवार) को बताया कि यह महाराष्ट्र के पालघर जिले में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर एक 40 वर्षीय व्यक्ति का क्षत-विक्षत हालत में शव मिला है।
हलोली गांव की सीमा में पाया गया शव
एक अधिकारी ने कहा ने ममले की जानकारी देते हुए कहा कि व्यक्ति का शव बहुत बुरी हालत में था, जिसे 27 अगस्त (रविवार) को राजमार्ग पर हलोली गांव की सीमा में पाया गया। उन्होंने बताया कि इसके बारे में राहगीरों ने पुलिस को सूचित किया था।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। व्यक्ति की मौत की वजह दुर्घटना बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस व्यक्ति की पहचान का पता लगाने की कोशिश कर रही है। अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, व्यक्ति की मौत करीब चार से पांच दिन पहले हुई है।