बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान जमकर हुई फायरिंग, युवक के सिर पर गोली लगने से हुई मौत
बिहार में मुंगेर के जमालपुर आदर्श थाना क्षेत्र स्थित केशोपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप किसान राजू मंडल के पुत्र विपुल कुमार (20) की हत्या कर दी गई। विपुल अपने दोस्त प्रियांशु व सौरभ के भांजे के जन्मदिन की पार्टी में गया था।
पार्टी के दौरान सिर में लगी गोली
जन्मदिन की पार्टी में गोलियां चलीं। इसमें विपुल कुमार के सिर में एक गोली लगी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। विपुल के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। हालांकि, घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
मृतक के पिता राजू मंडल के बयान पर तीन नामजद और सात अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने पूछताछ के लिए तीन लोगों को हिरासत में लिया है। रविवार की शाम विपुल अपने दोस्त के भांजे के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए गया था।
पार्टी के दौरान हुई आतिशबाजी
पार्टी के दौरान आतिशबाजी हुई, जिस दौरान कई राउंड गोलियां भी चलीं। मुहल्ले वालों की सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने लोगों को आतिशबाजी करने से मना किया और वहां से चली गई। कुछ देर बाद पुलिस को हत्या की सूचना मिली।