जवान के लिए बुक माई शो पर अभी से दिखा तगड़ा इंट्रेस्ट, इस मूवी को छोड़ा पीछे…

शाहरुख खान की फिल्म जवान 7 सितंबर को रिलीज हो रही है। मूवी को लेकर सोशल मीडिया पर तगड़ा बज है। फिल्म की अडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और यूएस से काफी अच्छी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स आ रही हैं। वहीं इंडियन बॉक्स ऑफिस पर धड़ाधड़ टिकट्स बिकने की खबरें भी आ चुकी हैं। इंट्रेस्टिंग बात ये है कि ये रिपोर्ट्स टेलर रिलीज के पहले की हैं। अब बात बुक माई शो इंट्रेस्ट की करें तो 28 अगस्त तक यहां भी कई लोगों का इंट्रेस्ट दिख रहा है। अभी यह गदर 2 के आसपास है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि ट्रेलर रिलीज के बाद इंट्रेस्ट बढ़ सकता है। 

गदर के थे इतने लाइक्स

शाहरुख खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स बना चुकी है। अब इस साल उनकी दूसरी फिल्म जवान को लेकर भी लोगों में जबरदस्त क्रेज दिखाई दे रहा है। भारत में जवान की बुकिंग मुंबई के कुछ सेंटर्स पर रीसेंटली शुरू हुई है। बुक माई शो पर 28 अगस्त तक 283.5K इंट्रेस्ट मार्क हो चुके हैं। बात करें गदर 2 की तो रिपोर्ट्स के मुताबिक रिलीज वाले दिन तक इसके भी 280K से ऊपर इंट्रेस्ट दिखाई दे रहे थे। 

पठान के लाइक्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पठान के लिए 720K लाइक्स दिखाई दिए थे। वहीं आदिपुरुष के लिए बुक माई शो पर 1 मिलियन से ज्यादा लोगों ने इंट्रेस्ट दिखाया था। हालांकि फिल्म रिलीज के बाद दर्शकों को पसंद नहीं आई और डिजास्टर साबित हुई। इसलिए इंट्रेस्ट देखकर यह अंदाज लगाना मुश्किल है कि फिल्म हिट हो ही जाएगी।

जवान शाहरुख की सबसे महंगी फिल्म

अब तक की रिपोर्ट्स के मुताबिक, जवान में शाहरुख खान डबल रोल में हैं। वह पिता और बेटे के किरदार में हैं। फिल्म का कनेक्शन पठान से भी बताया जा रहा है। मूवी 300 करोड़ रुपये के बजट में बनने की खबरें हैं। खबरें हैं कि गाना जिंदा बंदा 15 करोड़ रुपये में बना है। पठान का बजट 250 करोड़ था। जवान शाहरुख खान की सबसे महंगी फिल्म मानी जा रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker