जेलर और गदर 2 के बीच जबरदस्त टक्कर, वर्ल्डवाइड इतने करोड़ के पार हुई रजनीकांत की मूवी
बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त ‘गदर 2’ और जेलर इन दो फिल्मों का राज चल रहा है। इंडिया में जहां ‘गदर 2’ ने लगातार अपनी पकड़ मजबूत बनाई हुई है, तो वहीं वर्ल्डवाइड सनी देओल की फिल्म रजनीकांत की ‘जेलर’ को नेक टू नेक कॉम्पिटीशन दे रही है।
बीते हफ्ते जहां दुनियाभर में कमाई के मामले में सनी देओल की ‘गड्डी’ आगे निकली थी, तो वहीं रविवार खत्म होते ही एक बार फिर से रजनीकांत और तमन्ना भाटिया स्टारर फिल्म का सिक्का बॉक्स ऑफिस पर चल पड़ा है। तीसरे हफ्ते के बीतने के साथ ही दुनियाभर में ‘जेलर’ ने 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
वर्ल्डवाइड 600 करोड़ के पार हुई ‘जेलर’
नेल्सन दिलीपकुमार के निर्देशन में बनी ‘जेलर’ 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की रिलीज को तीन हफ्ते बीत चुके हैं। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबल विजय बालन की मानें तो जेलर ने तीसरा हफ्ता पार करते ही 600 करोड़ क्लब में एंट्री कर दी है।
इस फिल्म ने पहले हफ्ते में वर्ल्डवाइड टोटल 450.80 करोड़, दूसरे हफ्ते में टोटल 124.18 करोड़ और तीसरे हफ्ते के हर दिन का कलेक्शन मिलाकर टोटल वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 607.29 करोड़ कमा लिए हैं।
इस फिल्म के मुकाबले फिलहाल सनी देओल की ‘गदर 2’ ने वर्ल्डवाइड 593.2 करोड़ कमाए हैं। अब भी रजनीकांत की ‘जेलर’ से ‘गदर 2’ की कमाई 7 करोड़ के करीब कम है।
इंडिया में जेलर की अब तक हुई है इतनी कमाई
दुनियाभर में अपनी सफलता का डंका बजाने वाली ‘जेलर’ की इंडिया में बॉक्स ऑफिस पर कमाई अब धीमी हो चुकी है। सैनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक टोटल कमाई केवल 315.95 करोड़ तक की है।
तमिल जोकि इस फिल्म की ओरिजिनल भाषा है, उसमें इसने 18वें दिन टोटल 5.58 करोड़ का टोटल बिजनेस किया है। तमिल में फिल्म का टोटल कलेक्शन अब तक 243.78 करोड़ का हुआ है, जबकि हिंदी में इस फिल्म ने टोटल 4.95 करोड़ की टोटल कमाई की है। तेलुगु भाषा में फिल्म की कमाई 62.8 करोड़ तक पहुंची है।