सितंबर महीने इन जगहों की जरूर करें सैर…

सितंबर महीने में कई त्योहार आ रहे हैं. जन्माष्टमी, लद्दाख उत्सव, गणेश चतुर्थी के अलावा तीज भी बहुत खास है, इसलिए अगर आप इस महीने में घूमने के लिए किसी जगह की तलाश में हैं, तो आप उन जगहों की योजना बना सकते हैं जहां यह त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया जाता है।

घूमने के साथ-साथ आप इन त्योहारों की खूबसूरती भी देख सकेंगे.

जन्माष्टमी हिंदू देवता भगवान कृष्ण का जन्मदिन है। जिसकी धूम पूरे देश में देखने को मिल रही है. क्योंकि भगवान कृष्ण का जन्म मथुरा में हुआ था, इसलिए जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा और वृन्दावन की शोभा ही अलग होती है। हालांकि, जन्माष्टमी का त्योहार बुधवार, गुरुवार है। सप्ताह के मध्य में त्योहार आ रहा है, ऐसे में अगर एक साथ इतनी सारी छुट्टियां मैनेज करना संभव नहीं है तो आप सिर्फ दो दिन की छुट्टी लेकर मथुरा, वृंदावन का प्लान बना सकते हैं। यह जगह दिल्ली, हरियाणा और जयपुर के लोगों के लिए बिल्कुल बेस्ट है।

लद्दाख मैराथन – 7-10 सितंबर 2023
लद्दाख

लद्दाख मैराथन एक बेहद खास तरह की दौड़ है जिसकी शुरुआत साल 2012 में हुई थी. यह दौड़ हिमाचल की वादियों के बीच आयोजित की जाती है. पहाड़ों, घाटियों और नदियों के खूबसूरत नज़ारों वाली यह एक बहुत ही अलग तरह की दौड़ है, इसलिए आप सितंबर में लद्दाख जाने की योजना भी बना सकते हैं।

इसके अलावा यहां 1 से 15 सितंबर तक जम्मू-कश्मीर पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित लद्दाख महोत्सव भी मनाया जाएगा. त्योहारों में याक नृत्य, तीरंदाजी, राफ्टिंग, पोलो जैसे कई रोमांचक खेलों का आयोजन किया जाता है। इसके अलावा आप त्योहारों के दौरान यहां के स्थानीय स्वादों का भी आनंद ले सकते हैं।

गणेश चतुर्थी – 19 सितंबर 2023
महाराष्ट्र, गोवा

गणेश चतुर्थी भगवान गणेश की जयंती है। यह भारत के कई हिस्सों में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है, लेकिन महाराष्ट्र में इसका अलग ही उत्साह है। गणेश चतुर्थी गायन-वादन के साथ मनाई जाती है। पूरे 10 दिनों तक इस त्योहार का माहौल देखने को मिलता है.

ज़ीरो म्यूज़िक फ़ेस्टिवल – सितंबर का अंतिम सप्ताह
अरुणाचल प्रदेश

अरुणाचल प्रदेश भारत में एक बहुत ही खूबसूरत जगह है और यहां जीरो वैली में जीरो म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है। समुद्र तल से 5500 फीट की ऊंचाई पर स्थित, हरी-भरी पहाड़ियां और खुले मैदान इस घाटी की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं।

तीज महोत्सव – 18 सितंबर 2023
उत्तर भारत

उत्तर भारत में तीज का त्योहार 18 सितंबर को मनाया जाएगा. तीज उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार, पंजाब और हरियाणा में भी मनाई जाती है, इसलिए आप इनमें से किसी भी जगह पर जाने का प्लान बना सकते हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker