समस्तीपुर कोर्ट में फायरिंग से हड़कंप, दो बंदियों को गोली मारकर फरार हुआ बदमाश
समस्तीपुर कोर्ट परिसर में फायरिंग से हड़कंप मच गया। शनिवार को बदमाश ने गोली मारकर दो बंदी और एक सिपाही को जख्मी कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश पैदल ही भागने में कामयाब भी रहा। जानकारी के अनुसार, बदमाश ने कोर्ट हाजत के समीप इस घटना को अंजाम दिया। बदमाश की गोली से कल्याणपुर के नीमा चकहैदर निवासी बंदी प्रभात चौधरी व समस्तीपुर के दूधपूरा निवासी प्रभात तिवारी जख्मी हो गया।
फायरिंग में बाल-बाल बचा सिपाही
बताया गया है कि बदमाश को गोली चलाते देख सुरक्षा में तैनात एक सिपाही ने उस पर रायफल तान दी जिसके बाद बदमाश ने उस पर गोली चला दी, लेकिन गोली उसके गाल के पास से निकल गयी। जिससे उसे गोली नहीं नहीं लगी, लेकिन गोली के छर्रों से चेहरे पर जख्म हो गए। कोर्ट परिसर में गोली चलने से वकील व कोर्ट में काम से आये लोगों में अफरातफरी मच गयी। सभी अपनी अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित जगह पर भागने लगे।
दो बंदियों को मारी गोली
सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तब स्थिति सामान्य हो पायी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बताया गया है कि जिन दो बंदियों पर बदमाश ने गोली चलायी उनकी शनिवार को कोर्ट में पेशी होनी थी कोर्ट परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। कोर्ट में फायरिंग की घटना से सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।