रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ ने 16वें दिन दिखाया जलवा, जानिए अब तक का कलेक्शन…
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ 10 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स पर सफला पर धमाल मचा दिया है। इस एक्शन फिल्म के साथ रजनीकांत ने दो साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है। बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की गदर 2 और अक्षय कुमार की ओएमजी 2 से टक्कर होने के बाद भी ‘जेलर’ ने दुनियाभर में पहले ही 500 करोड़ से ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, अब रजनीकांत की इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भी अपने झंडे गाड़ दिए हैं। आइए जानते हैं ‘जेलर’ ने रिलीज के 16वें दिन कितने करोड़ का कारोबार किया है?
16वें दिन की इतने करोड़ की कमाई
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, थलाइवा स्टार रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ के 16वें दिन के कलेक्शन की बात करें तो इसने शुक्रवार को 2.50 करोड़ की कमाई की है। इसके साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 301.30 करोड़ हो गया है। हालांकि, इसने दुनियाभर में 523 करोड़ की कमाई कर ली है। इसी के साथ ही रजनीकांत की जेलर साउथ की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई है।
हर दिन के हिसाब से फिल्म की कमाई
‘जेलर’ कमाई की बात करें तो पहले दिन 48.35 करोड़, दूसरे दिन 25.75 करोड़, तीसरे दिन 34.3 करोड़, चौथे दिन 42.2 करोड़, पांचवे दिन 23.55 करोड़, छठे दिन 36.5 करोड़, सातवें दिन 15 करोड़, आठवें दिन 10.2 करोड़ की कमाई करके पहले सप्ताह में 235.85 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, नौंवे दिन 10.05 करोड़, दसवें दिन 16.5 करोड़, 11वें दिन 19.2 करोड़, 12वें दिन 5.7 करोड़, 13वें दिन 4.7 करोड़, 14वें दिन 3.75 और 15वें दिन 3.05 की कमाई हासिल करके दूसरे सप्ताह 62.95 करोड़ का कलेक्शन अपने नाम करते हुए सोलहवें दिन 2.50 करोड़ कमाए।
आपको बता दें कि ‘जेलर’ का बॉक्स ऑफिस पर सीधा टक्कर अभी तक गदर 2 और ओएमजी 2 से था। वहीं, अब आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 भी रिलीज हो गई है। अब देखना ये है कि क्या आने वाले दिनों में ‘जेलर’ पर इन फिल्मों का असर पड़ेगा।