बरसात के मौसम में इन खूबसूरत जगहों की जरूर करें सैर…

सारे संसार में नवजीवन का संचार होता है। बगीचे में कोयल की मधुर और मधुर धुन सुनाई देती है। इसके साथ ही पेड़ों में नए पत्ते और फूल आने से चारों ओर हरियाली छा जाती है। इस मौसम में घूमने का अलग ही मजा है। बड़ी संख्या में लोग घूमने के लिए वसंत ऋतु का चुनाव करते हैं।

मुगल गार्डन

दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गार्डन अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। इस गार्डन में तरह-तरह के गुलाब के फूल देखने को मिलते हैं। हर साल फरवरी के महीने में मुगल गार्डन 1 महीने के लिए खुलता है। फूल प्रेमी मुगल गार्डन के खुलने का बेसब्री से इंतजार करते हैं।

ट्यूलिप गार्डन

कश्मीर अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। इसके लिए कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है। यहां की खूबसूरती देखने लायक होती है। कश्मीर में घूमने के लिए खूबसूरत जगहें हैं। इसमें एक ट्यूलिप गार्डन है। इस बाग में रंग-बिरंगे फूल हैं। यह बाग श्रीनगर से 8 किलोमीटर दूर है। बसंत के मौसम में फूलों को देखने के लिए आप ट्यूलिप गार्डन जा सकते हैं।

गोकर्ण

गोकर्ण भी एक धार्मिक स्थल है, जो कर्नाटक राज्य में स्थित है। यह पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है। गोकर्ण में महाबलेश्वर मंदिर है। बीच भी है। इसके लिए श्रद्धालु और पर्यटक दोनों गोकर्ण आते हैं। गोकर्ण में आप सर्फिंग, साइकिलिंग और ट्रेकिंग का मजा ले सकते हैं। बसंत ऋतु में गोकर्ण का मौसम बहुत सुहावना रहता है।

लवासा

आजकल लवासा प्री वेडिंग शूट का एक बड़ा सेंटर बन गया है। यह खूबसूरत शहर पुणे के बहुत करीब है। आर्किटेक्ट्स के मुताबिक इस शहर को इटली के पोर्टोफिनो की तर्ज पर बनाया गया है। इसके लिए लवासा की खूबसूरती अद्भुत और निराली है। वसंत ऋतु में लवासा की सुंदरता और बढ़ जाती है। इसके लिए आप लवासा में स्प्रिंग वॉक के लिए जा सकते हैं।

पचमढ़ी

अगर आप वसंत ऋतु में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो पचमढ़ी जरूर जाएं। यह खूबसूरत डेस्टिनेशन मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में है। यह एक हिल स्टेशन है। वसंत ऋतु में पचमढ़ी की सुंदरता और बढ़ जाती है। इस हिल स्टेशन को “सतपुड़ा की रानी” के नाम से भी जाना जाता है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker