गोंडा में पिता ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी को उतारा मौत के घाट

गोंडा में हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है। धानेपुर थाना क्षेत्र के मेहनौन गांव में सनसनीखेज वारदात हुई है, घर पर रात में लड़की से बंद कमरे मिलने की आहट पाकर बाप और बेटे ने आपा खो दिया। प्रेमिका बेटी और प्रेमी युवक दोनों को मौत के घाट उतार दिया। लड़की को अयोध्या में अंतिम संस्कार कर दिया जबकि प्रेमी को घर से एक किमी दूर गन्ना के खेत में शव फेंक दिया। हालांकि पुलिस ने युवक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

बताया जाता है कि मेहनौन गांव के रहने वाले युवक सतीश का गांव की रहनी अपनी ही बिरादरी की एक युवती से प्रेम संबंध हो गया था। प्रेमी-प्रेमिका युवक-युवती से छुप छुप कर मिला करते थे। रविवार की आधी रात को भी युवक अपने घर से निकलकर दबे पांव प्रेमिका से मिलने पहुंच गया। अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। इस बात की आहट जब परिवार वालों को लगी तो लड़की का भाई पिता व परिवार के अन्य सदस्य उसके घर से निकलने का इंतजार करने लगे जैसे ही युवक निकलकर जाने की फिराक में था तभी बाप बेटे ने दबोच लिया और रस्सी से गला कसकर एक-एक कर दोनों को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद लड़के को चरपाई पर लादकर गन्ना के खेत में फेंक दिया। वहीं अपनी लड़की को अयोध्या में ले जाकर दफन कर दिया है।

एसपी मित्तल ने बताया कि बाप-बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर मामले का खुलासा हुआ है। शव को पोस्टमार्टम भेज दिया। पुलिस में मामले की जांच कर अन्य विधिक कार्रवाई कर रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker