उत्तराखंड में IMD ने देहरादून समेत पांच जिलों में अलर्ट किया जारी, जानिए अपने शहर के मौसम का हाल…

उत्तराखंड बारिश आफत बनती जा रही है। उत्तराखंड में देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिलों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 21 और 22 अगस्त को इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम केंद्र निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि अन्य जिलों के लिए 24 अगस्त तक येलो अलर्ट रहेगा।

इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। सभी जिलों के जिला प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन को अलर्ट पर रहने को कहा गया है। वहीं, लोगों से भी सुरक्षित स्थानों पर रहने को कहा गया है। इधर, रविवार को देहरादून, विकासनगर और नरेंद्रनगर समेत कई जगहों पर बारिश हुई।

विभाग के मुताबिक सहस्रधारा में 18.5, आशारोड़ी में 15.5, विकासनगर में 11, नरेंद्रनगर में 9.5 एमएम बारिश दर्ज की गई। दून में अधिकतम तापमान 31.3, पंतनगर में 32.9, मुक्तेश्वर में 20.6 एवं नई टिहरी में 24.9 डिग्री दर्ज किया गया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker