स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंकने वाले की हुई पहचान, जानिए मामला
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंकने वाले शख्स की पहचान हो गई है। स्वामी प्रसाद पर जूता फेंकने वाला शख्स सीतापुर रोड सैरपुर का रहने वाला है। शख्स का नाम आकाश सैनी है और वह सैनी समाज का कार्यकर्ता है।
स्वामी प्रसाद पर क्यों फेंका जूता?
सपा के ओबीसी महासम्मेलन के दौरान सोमवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में भाग लेने पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंकने वाला युवक सीतापुर रोड सैरपुर का रहने वाला है। युवक की पहचान आकाश सैनी के रूप में हुई है, जो सैनी समाज का कार्यकर्ता है। आकाश ने कहा, स्वामी प्रसाद द्वारा रामचरित मानस का अपमान किया गया है, इसलिए जूते तो इन्हें पड़ने ही चाहिए।
वकील बनकर आया था अकाश
बता दें, आकाश सैनी वकील के भेष में आया था। मौके पर मौजूद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उसकी लात-घूंसों और बेल्टों से पिटाई कर दी है। काफी देर बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हटाकर युवक को हिरासत में लिया और अपने साथ ले गई।