अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण कार्य का जायजा लेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को करेंगे अयोध्या का दौरा
  • श्रीराम मंदिर में दर्शन पूजन के उपरांत मंदिर निर्माण और विकास कार्यों का करेंगे अवलोकन

अयोध्या, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अयोध्या दौरे पर रहेंगे। सीएम योगी का जनपद में दर्शन-पूजन और भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री 19 अगस्त को लगभग 11 बजे हेलीपैड राम कथा पार्क अयोध्या में पहुंचेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साकेत वासी पूज्य महंत श्रीरामचन्द्र परमहंस दास जी महाराज की समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम में शामिल होंगे।

इसके बाद मुख्यमंत्री श्रीराम जन्मभूमि परिसर में दर्शन पूजन तथा मंदिर निर्माण के कार्यों का अवलोकन करेंगे। तत्पश्चात अन्य कार्यक्रम में भाग लेंगे। सीएम योगी दो घंटे के अयोध्या प्रवास के बाद लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। जिलाधिकारी नीतीश कुमार के अनुसार मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर तगड़े इंतजाम किये गये हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker