MP राज्य पात्रता परीक्षा के लिए Admit Card आज से करें डाउनलोड, इस दिन होगा टेस्ट

MPPSC SET 2023: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा एमपी राज्य पात्रता परीक्षा 2023 में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र आज यानी शुक्रवार, 18 अगस्त को जारी किए जाएंगे। आयोग द्वारा एमपी सेट एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, mppsc.mp.gov.in पर एक्टिव किया जाएगा। इस लिंक के माध्यम से उम्मीदवार अपने विवरणों (अप्लीकेशन/रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड) के माध्यम से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड का प्रिंट लेने के बाद इसकी सॉफ्ट कॉपी उम्मीदवारों को सेव कर लेनी चाहिए। उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि तक डाउनलोड कर सकेंगे।

MPPSC SET एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड लिंक (जल्द एक्टिव होगा)

उम्मीदवारों को अपना एमपीएससी सेट एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करने के बाद इस पर दिए गए अपने व्यक्तिगत विवरणों (नाम, पिता का नाम, जन्म-तिथि, आदि) की जांच कर लेनी चाहिए और इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि की स्थिति में आयोग से तुरंत संपर्क करना चाहिए। दूसरी तरफ, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए डाउनलोड किए गए प्रवेश पत्र के प्रिंट-आऊट के साथ-साथ अपनी एक वैलिड फोटो आइडी भी साथ ले जानी होगी।

MPPSC SET Admit Card 2023: एमपी राज्य पात्रता परीक्षा 26 अगस्त को

इससे पहले एमपीपीएससी ने राज्य पात्रता परीक्षा के आयोजन की तारीख का एलान 14 और 15 अगस्त को नोटिस जारी करते हुए किया था। इन नोटिस के अनुसार परीक्षा का आयोजन 27 अगस्त 2023 को किया जाएगा, जो कि दोपहर 12 बजे से 3.05 बजे तक की एकल पाली में आयोजित की जानी है। आयोग ने अपने नोटिस में सेट 2023 के विभिन्न विषयों के लिए निर्धारित परीक्षा शहर की जानकारी भी अपने नोटिस की थी। साथ ही, प्रवेश पत्र को शुक्रवार, 18 अगस्त से डाउनलोड के लिए उपलब्ध करा दिए जाने का भी एलान एमपीपीएससी ने किया था।

MPPSC SET 2023 विषयवार परीक्षा शहर के लिए लिंक

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker