उत्तराखंड में भारी बारिश ने मचाई तबाही, मौसम विभाग ने यलो अलर्ट किया जारी

देहरादून: उत्तराखंड में जून माह से मानसून के शुरू होने के बाद से ही बारिश कहर बरपा रही है। बारिश के चलते पर्वतीय क्षेत्र में भूस्खलन से जनजीवन बेहाल है। फिलहाल प्रदेशवासी के लिए राहत की खबर है क्योंकि अब राज्य में अब भारी वर्षा का दौर कुछ थम गया है। ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादलों के बीच धूप खिल रही है। वहीं मौसम के कुछ हद तक सही होने से चारधाम यात्रा सुचारू हो गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, राज्य में अगले पांच दिन ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम के मिजाज में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, ऊधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ में आज तीव्र बौछारों के एक से दो दौर हो सकते हैं। अन्य जिलों में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। इसे लेकर मौसम विभाग ने वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया है।

दून में गुरुवार शाम से देर रात तक जारी रही वर्षा

वहीं बीते दिन की बात करें तो गुरुवार को देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में दिनभर धूप खिली रही। हालांकि, शाम से शुरू हुआ वर्षा का दौर देर रात तक जारी रहा। मौसम विभाग के अनुसार, देहरादून और पौड़ी जनपद में शाम से लेकर मध्य रात्रि तक कुछ क्षेत्रों में अत्यधिक वर्षा दर्ज की गई।

देहरादून में रात नौ बजे से 12 बजे के बीच 128 मिमी, ऋषिकेश के नीलकंठ क्षेत्र में 134 मिमी, पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लाक में सर्वाधिक 149 मिमी वर्षा दर्ज की गई। इसके अलावा टिहरी के नरेंद्रनगर में 95 मिमी और जौलीग्रांट क्षेत्र में 50 मिमी से अधिक वर्षा दर्ज की गई। देहरादून में मध्यरात्रि के बाद भी गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश का क्रम जारी रहा। शहर के ज्यादातर चौक-चौराहे और मुख्य मार्ग जलमग्न हो गए।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, अगले पांच दिन मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने का अनुमान है। गुरुवार शाम से देर रात तक देहरादून में मूसलधार वर्षा होती रही l

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker