मुख्यमंत्री ने सिस वरुणा क्षेत्र में जलापूर्ति परियोजना का किया निरीक्षण
- देर रात तक विकास कार्यों से रूबरू हुए सीएम योगी
वाराणसी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार रात भेलूपुर स्थित जल संस्थान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महापौर अशोक तिवारी एवं जल संस्थान के अधिकारियों ने परियोजना के बाबत मुख्यमंत्री को जानकारी दी इस अवसर पर कमिश्नर कौशल राज शर्मा व जिलाधिकारी एस. राजलिंगम सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सीएम शुक्रवार को जी 20 की बैठक के उद्घाटन में शामिल होंगे।
बारिश भी न डिगा सकी योगी के हौसले
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को वाराणसी पहुंचे। वाराणसी में हुई तेज बारिश भी योगी आदित्यनाथ के हौसले न डिगा सकी। वे पूर्व निर्धारित सभी कार्यक्रम में पहुंचे और कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया।
काशी की सड़कों पर सीएम का जोरदार स्वागत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गुरुवार को वाराणसी पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। सड़कों पर आम जनमानस ने जहां हाथ उठाकर मुख्यमंत्री का इस्तकबाल किया, वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी हाथ हिलाकर काशीवासियों का अभिवादन किया।