छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 21 उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी
नई दिल्ली, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 21 उम्मीदवारों के साथ में पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने 21 में से 5 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है। राज्य में साल के अंत में चुनाव हो सकते हैं, हालांकि चुनाव आयोग ने अभी तारीखों का ऐलान नहीं किया है।
भूलन सिंह को प्रेमनगर से टिकट
बीजेपी ने प्रेमनगर विधानसभा से सीट से भूलन सिंह मारावी को टिकट दिया है। भटगांव से लक्ष्मी राजवाड़े, प्रतापपुर (अजजा) से शकुंतला सिंह पोर्थे, रामानुजगंज (अजजा) से रामविचार नेताम, लुन्द्र (अजजा) से प्रबोज भींज, खरसिया से महेश साहू और धर्मजागढ़ से हरिश्चन्द्र राठिया से टिकट दिया है।
5 महिलाओं को भी विधानसभा का टिकट
इसके अलावा बीजेपी ने पहली लिस्ट में 5 महिलाओं को भी विधानसभा का टिकट दिया है। छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं।
बीजेपी का प्रयोग
बता दें यह इस बार है जब बीजेपी ने लिस्ट जारी करने में प्रयोग किया है। पार्टी जिन सीटों पर कमजोर है, वहां पहले उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। बीजेपी अब तक चुनाव घोषित होने के बाद ही लिस्ट जारी करती रही है।