ICSI में निकली नौकरियां, जानिए कितनी मिलेगी आकर्षक
भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) में नौकरी (Sarkari Naukri) तलाश कर रहे युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर है. इसके लिए ICSI ने CSC एक्जीक्यूटिव के पद के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 अगस्त से शुरू कर दी है. आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी दिनांक 25 अगस्त है. इच्छुक एवं योग्य कैंडिडेट्स ICSI के ऑफिशियल पोर्टल icsi.edu के जरिए आवेदन कर सकते हैं. आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, “इस पद का कार्यकाल प्रारंभ में एक वर्ष की अवधि के लिए होगा. बाद में परफॉर्मेंस और आवश्यकता के आधार पर अनुबंध की अवधि हर साल अधिकतम दो साल तक बढ़ाई जा सकती है.”
महत्वपूर्ण तिथियां:-
आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 12 अगस्त 2023
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 25 अगस्त 2023
पदों का विवरण:-
यह भर्ती अभियान CSC एक्जीक्यूटिव अफसरों की 10 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है.
आयु सीमा:-
कैंडिडेट्स जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाह रहे हैं, उनकी अधिकतम आयु 31 वर्ष होनी चाहिए.
योग्यता:-
कैंडिडेट्स को द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया का सदस्य होना चाहिए.
यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन
ICSI Recruitment 2023 के लिए अप्लाई करने का लिंक
ऐसे करें आवेदन:-
ICSI के ऑफिशियल पोर्टल icsi.edu पर जाएं.
होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें.
स्क्रीन पर एक नोटिफिकेशन दिखाई देगी.
नोटिफिकेशन में उल्लिखित आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं.
आवेदन फॉर्म भरें.
फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.