स्वतंत्रता दिवस पर लगाये गए 5.94 करोड़ पौधे
- योगी सरकार ने रचा इतिहास
- वृक्षारोपण अभियान-2023 के तहत दो दिन में लगाए गए 36.15 करोड़ से अधिक पौधे
- 22 जुलाई को लगाए गए थे 30,21,51,570 पौध
लखनऊ, माफिया के प्रति कठोर और बच्चों के लिए नर्म दिल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर्यावरण संरक्षण को लेकर बेहद संवेदनशील हैं। योगी के यूपी ने दो दिन में 36 करोड़ 15 लाख 98 हजार 954 पौधे लगाए। इनमें से 15 अगस्त (स्वतन्त्रता दिवस) को 5 करोड़ 94 लाख 47, 384 पौधे और 22 जुलाई को 30,21,51,570 लगाए गए।
मुख्यमंत्री की मंशा को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में 22 जुलाई व 15 अगस्त को व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण महाभियान 2023 चलाया गया। सीएम योगी ने 22 जुलाई को बिजनौर और मुजफ्फरनगर में गंगा किनारे पौधरोपण कर इस महाभियान का शुभारंभ किया था, जबकि 15 अगस्त को अमृत वाटिका, गोमती तट (झूलेलाल वाटिका के निकट) लखनऊ में पौधरोपण किया। 15 अगस्त को शाम 5:30 बजे तक 5 करोड़, 94 लाख 47 हजार 384 पौधे यूपी में रोप गए। यानी दो दिन में कुल 36 करोड़ 15 लाख 98 हजार 954 पौधे रोपे गए।
इस अभिनंदनीय योगदान के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों, सामाजिक संगठनों तथा शासन-प्रशासन सहित प्रदेश वासियों के प्रति अभिनंदन भी जताया।