उत्तराखंड से दिल्ली-यूपी जाने वाली कई ट्रेने रद्द, वंदे भारत एक्सप्रेस भी कई घंटे लेट
ट्रेन के रद होने की वजह से रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। देहरादून आने वाली नंदा देवी एक्सप्रेस, काठगोदाम एक्सप्रेस और जनता एक्सप्रेस हरिद्वार में ही रोक दी गई हैं। ऐसे में यात्रियों को सड़क रूट से अपने गंतव्य पर पहुंचना पड़ रहा है।
देहरादून से जाने वाली ट्रेनों का संचालन सुबह सात बजे बाद शुरू हो गया था, हालांकि देहरादून आने वाली ट्रेनों का संचालन अभी 11 बजे तक शुरू नहीं हो पाया है। देहरादून-दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत करीब सवा चार घन्टे देरी से रवाना हो रही है।
काठगोदाम एक्सप्रेस 7 घन्टे रास्ते में कांसरो में रुकी रही। जबकि, देहरादून से कल 11.30 रात चली थी, सुबह 8 बजे हरिद्वार पहुंची। जनशताब्दी, देहरादून सहारनपुर पैसेंजर कैंसिल की गई है। काठगोदाम, जनता एक्सप्रेस, नन्दा देवी एक्सप्रेस हरिद्वार तक ही आई है।
हरिद्वार के पास रायवाला में बिजली का तार टूटने से रेल सेवाएं बाधित हुईं हैं। देहरादून से आने और जाने वाली पांच ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। रविवार रात को देहरादून से चली काठगोदाम एक्सप्रेस भी कांसरों में ही रोकी दी गई थी।
मालूम हो कि भारी बरसात के बाद भूस्खलन से नेशनल हाइवे समेत 200 से ज्यादा सड़कें बंद हैं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उत्तराखंड चार धाम यात्रा रूट पर बदरीनाथ, गंगोत्री-यमुनोत्री नेशनल हाईवे भी बंद है, जिससे जगह-जगह यात्री फंस गए हैं।