उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से चार धाम यात्रा इतने दिन के लिए स्थगित
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पर्वतीय जिलों में लगातार हो रही बारिश के बाद केदारनाथ-बदरीनाथ, गंगोत्री समेत चारों धामों की यात्रा को स्थगित किया गया है। चार धाम यात्रा दो दिनों के लिए स्थगित रहेगी।
चारों धामों में लगातार बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार ने खराब मौसम और लगातार हो रही बरसात को देखते हुए फैसला लिया है। बरसात के बाद भूस्खलन की वजह से बदरीनाथ, गंगोत्री-यमुनोत्री हाइवे भी बंद है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों की बैठक
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के चलते सीएम पुप्कर सिंह धामी ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों के फोन पर वार्ता की। अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम धामी ने सभी को सतर्क रहने की सख्त हिदायत दी है।
कहा कि देहरादून, पौड़ी, टिहरी आदि जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है, ऐसे में एसडीआरएफ और पुलिस को संवदेनशील इलाकों में तैनात किया जाए, ताकि आपता की स्थित में रिस्पांस टाइम और नुकसान को कम किया जा सके।