इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर की रिकॉर्ड तोड़ कमाई, जानिए कितना रहा कलेक्शन
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड बना है। रजनीकांत की ‘जेलर’, सनी देओल की ‘गदर 2’, अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ और चिरंजीवी की ‘भोला शंकर’ ने मिलकर 390 करोड़ रुपये (ग्रॉस) से ज्यादा का कारोबार किया है। आधिकारिक बयान के मुताबिक, 100 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। पहली बार भारतीय बॉक्स ऑफिस की कुल कमाई 390 करोड़ के पार पहुंची है। आइए जानते हैं चारों फिल्मों के कलेक्शन के बारे में।
जेलर
रजनीकांत की यह फिल्म गुरुवार के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। पहले दिन फिल्म ने 48.35 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली। फिर दूसरे दिन 46.74 फीसदी की गिरावट के साथ 25.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। तीसरे दिन 33 फीसदी का उछाल आया और फिल्म ने 34.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं चौथे दिन Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 42.2 करोड़ रुपये की कमाई कर फिल्म का कुल कलेक्शन 150 करोड़ रुपये (नेट) के पार पहुंचा गया।
गदर 2
‘गदर 2’, ‘जेलर’ के बाद वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म है। इस फिल्म ने पहले और दूसरे दिन क्रमश: 40.1 और 43.08 करोड़ रुपये का कारोबार किया। वहीं Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक तीसरे दिन 51.7 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 134.88 करोड़ रुपये (नेट) तक जा पहुंचा है।
ओएमजी 2
‘गदर 2’ के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘ओएमजी 2’ भी ठीक-ठाक कमाई कर रही है। पॉजिटिव वर्थ ऑफ माउथ की वजह से फिल्म की कमाई में अच्छा खास इजाफा देखने को मिल रहा है। फिल्म ने पहले तीन दिन में क्रमश: 10.26 करोड़, 15.3 करोड़ और 17.55 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो ‘ओएमजी 2’ ने तीन दिन में 43.11 करोड़ रुपये (नेट) का कारोबार किया है।
भोला शंकर
चिरंजीवी और तमन्ना भाटिया की यह फिल्म भी सिनेमाघरों में लोगों का मनोरंजन कर रही है। 11 अगस्त के दिन रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले तीन दिनों में 26.4 करोड़ रुपये (नेट) की कमाई कर ली है।