शाह रुख खान की फिल्म जवान का नया गाना हुआ रिलीज, देंखे वीडियो…

नई दिल्ली, इस साल ‘पठान’ की धमाकेदार शुरुआत के बाद शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) अब फिल्म जवान के साथ फैंस का एंटरटेनमेंट करने के लिए तैयार हैं। यह फिल्म अगले महीने रिलीज हो रही है, लेकिन फैंस में किंग खान का नया लुक और एक्शन देखने के लिए अभी से बेताबी बनी हुई है।

मेकर्स भी फैंस के एक्साइटमेंट लेवल को बनाए रखने के लिए एक-एक कर नई अपडेट शेयर कर रहे हैं। इस कड़ी में फिल्म का नया गाना ‘चलेया’ रिलीज किया गया है।

रिलीज हुआ ‘जवान’ का नया गाना

‘जवान’ शाह रुख खान की सेकंड कमबैक फिल्म है। एटली कुमार (Atlee Kumar) के निर्देशन में बनी इस मूवी में किंग खान पहली बार साउथ एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते देखे जाएंगे। एक्शन से हटकर दोनों के फिल्म में कुछ रोमांटिक सीन्स भी हैं, जिसकी एक झलक हालिया रिलीज सॉन्ग ‘चलेया’ में देखा जा सकता है

शाह रुख खान-नयनतारा के रोमांस ने लगाई आग

इस गाने में शाह रुख खान और नयनतारा की सिजलिंग केमेस्ट्री देखने को मिल रही है। किंग खान का नयनतारा के साथ रोमांस गाने को और हसीन बना रहा है। वहीं, शाह रुख के लुक की बात करें, तो उन्हें देखकर ऐसा लगता है जैसे 30 साल का लड़का रोमांस कर रहा हो। ‘जवान’ में उनके लुक पर काफी काम किया गया है।

तीन भाषाओं में रिलीज होगी ‘जवान’

एटली कुमार के निर्देशन में बनी ‘जवान’ हिंदी के साथ ही तमिल और तेलुगू में भी रिलीज की जाएगी। फिल्म 7 सितंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज की जाएगी। बता दें कि ‘जवान’ फिल्म शाह रुख खान की एटली कुमार के साथ पहली फिल्म होगी। इसमें किंग खान डबल रोल करते देखे जाएंगे। इसी मूवी से एटली कुमार बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker