CM शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- कांग्रेस फैला रही झूठ और भ्रम

भोपाल (मध्य प्रदेश), मुख्यमंत्री चौहान ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सकारात्मकता, विकास और जनकल्याण के मामले में हमारा सामना नहीं कर सकती इसलिए सोशल मीडिया पर रणनीति के तहत झूठ और भ्रम फैला रही है।

यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेताओं द्वारा ट्वीट किए गए झूठे पत्र के जवाब में कहीं। उन्होंने कहा कांग्रेस की यह सुनियोजित तरीके से मध्यप्रदेश को बदनाम करने की साजिश है, कांग्रेस की इस कुत्सित हरकत से पूरा मध्यप्रदेश शर्मिंदा है। कांग्रेस ने फर्जी पत्र नहीं, अपना असली चरित्र वायरल किया है।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कांग्रेस की निकृष्टता देखिए कि कांग्रेस ने साजिश के तहत यह फर्जी लेटर मध्यप्रदेश से लेकर दिल्ली तक के अपने वरिष्ठ नेताओं से ट्वीट कराया। कांग्रेस नेताओं ने न केवल झूठ का सहारा लिया बल्कि 50 प्रतिशत कमीशन वाली झूठी चिट्ठी को प्रियंका गांधी, कमलनाथ समेत सभी नेताओं ने ट्वीट भी किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कैसा दुष्प्रचार करती है उसका एक उदाहरण है यह फर्जी पत्र है।

सीएम ने कहा कि लघु एवं मध्यम श्रेणी, संविदाकर्मी संघ रसद विहार कॉलोनी लश्कर ग्वालियर मध्य प्रदेश का वायरल लेटर जब मेरे हाथ में आया तो मैंने पूरे इंटेलिजेंस को लगाया और कहां इसको ढूंढो कहां है..? लेकिन आश्चर्य की बात है पूरा ढूंढ लेने के बाद न तो यह पता कहीं मिला, ना ही कहीं चिट्ठी भेजने वाला आदमी मिल रहा है और ना ही इसका कोई अस्तित्व है, लेकिन कमल नाथ से लेकर प्रियंका गांधी तक पूरे कांग्रेसी झूठे प्रचार में मस्त है।

उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी ने, अरुण यादव जी ने ट्वीट किया है, इसके बाद उनके नेताओं की लाइन लग गई और सब के सब जिस चिट्ठी का कोई आधार नहीं कोई अस्तित्व नहीं उसे फैलाने में लग गए हैं। पूरी कांग्रेस झूठ की बुनियाद पर खड़ी है यही इनका चरित्र है और रीति नीति।

देखिए कांग्रेस सकारात्मक के मामले में विकास और जन कल्याण, हमारा किसी भी कीमत पर कोई कांग्रेसी मुकाबला कर ही नहीं सकता।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker