MP: रतलाम में लगे थे सर तन से जुदा के नारे, अब होगी रासुका की कार्रवाई: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

भोपाल (मध्य प्रदेश), रतलाम में पुलिस चौकी के सामने प्रदर्शन कर ‘सर तन से जुदा’ के नारे लगाए जाने की घटना सामने आई थी। जिसको राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है।

इस मामले में प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दो-टूक चेतावनी देते हुए कहा है कि ऐसे लोग किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे। ऐसे लोग यह समझ लें कि ये राजस्थान नहीं है और न ही यहां कांग्रेस की सरकार है। ये मध्य प्रदेश है और ऐसे आतंकी नारे लगाने वालों को 24 घंटे में पता चल जाएगा। संभल जाएं, नहीं तो क्या-क्या जुदा हो जाएगा, उनको समझ नहीं आएगा। FIR दर्ज कर ली गई है। अपराधियों को पहचान लिया गया है। जल्द ही वे पुलिस की हिरासत में होंगे और उन पर NSA की कार्रवाई भी की जाएगी।

कमल हैं चुनावी हिंदू- नरोत्तम मिश्रा

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ आगामी सोमवार 14 अगस्त को महाकाल की सवारी में शामिल होने जा रहे हैं। वह उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना करेंगे। इस पर भी नरोत्तम ने प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अब क्यों, इससे पहले क्यों नहीं गए। महाकाल की सवारी तो आदिकाल से निकल रही है। अभी तक क्यों नहीं गए? वह (कमल नाथ) तो मध्य प्रदेश में लंबे समय से सांसद रहे हैं। लंबे समय तक केंद्रीय मंत्री रहे हैं और मुख्यमंत्री भी रहे हैं। तब क्यों नहीं गए? अब दरअसल इसलिए जा रहे हैं, क्योंकि इनकी कांग्रेस पर संकट है। कांग्रेस को बचाने के लिए अब छद्म धर्मनिरपेक्षता वाली राजनीति कर चुनावी हिंदू बनने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती।

भाजपा सरकार जो कहती है वह करती है- मिश्रा

इंदौर में एक नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपित को सजा सुनाए जाने के मामले पर गृहमंत्री नरोत्तम ने कहा कि यह मामला इंदौर देहात के हातोद थाने का है। सबको मालूम है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जो कहती है, वह करती है। धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम बनाया। इस मामले में पोक्सो एक्ट भी लगाया है। आपके सामने यह जो सजा हुई है, इस सजा में धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम में पांच साल की सजा हुई, लेकिन अन्य धाराओं में 20 साल की पोक्सो एक्ट सहित आरोपी मोहम्मद साबिर को न्यायालय ने दंडित किया है।

PM मोदी कल करेंगे सागर का दौरा

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शनिवार को होने वाले सागर दौरे को लेकर भी बातचीत की। उन्होंने कहा, विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता, भारत के गौरव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल मध्य प्रदेश की धरा पर पधार रहे हैं। यह हम सबका सौभाग्य है कि वह हमारे बीच में 100 करोड़ की लागत से बन रहे पूज्य संत रविदास जी के मंदिर का भूमिपूजन करेंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker