दिल्ली: इंद्रपुरी के MCD स्कूल में 24 बच्चे बीमार, जानिए पूरा मामला
नई दिल्ली, दिल्ली के इंद्रपुरी स्थित जेजे कॉलोनी में एमसीडी का एक निगम प्रतिभा विद्यालय है, जहां शुक्रवार दिन में 24 बच्चे बीमार हो गए। इसमें से 15 विद्यार्थियों को आरएमएल में भर्ती किया गया जबकि 9 को आचार्य भिक्षु अस्पताल में दाखिल किया गया है। सभी बच्चे ठीक है।
कहा जा रहा है कि एक तेज रहस्यमयी दुर्गंध आई थी जिसके बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। जानकारी के अनुसार आरएमएल में भर्ती 15 में से 13 बच्चे ठीक हैं। दो को ऑक्सीजन लगाई गई है। सभी खतरे से बाहर हैं। मौके पर स्कूल में फोरेंसिक टीम के साथ अग्निशमन की भी टीम मौजूद है।