आज एक्स-डिविडेंड में बदलेंगे इन 34 कंपनियों के शेयर, निवेशकों के लिए जबरदस्त कमाई का मौका

नई दिल्ली, शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए आज काफी अहम रहने वाला है। आज कई कंपनी के शेयर एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेगा। एक्स-डिविडेंड वह दिन होता है जब शेयर की कीमत अगले लाभांश भुगतान को प्रतिबिंबित करने के लिए समायोजित होती है। इसका मतलब कि इस दिन निवेशक को अगले लाभांश भुगतान का मूल्य वहन नहीं होता है। इसमें केवल वहीं निवेशक को भुगतान मिलता है जिनका नाम रिकॉर्ड तिथि के अंत तक कंपनी की सूची में दिखाई देते है।

ये स्टॉक कर रहे हैं एक्स डिविडेंड पर ट्रेड

  • भारती एयरटेल के शेयर आज एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे। कंपनी निवेशकों को प्रति शेयर पर 4 रुपये का अंतिम लाभांश दे रहा है।
  • बंधन बैंक निवेशकों को 1.5 रुपये प्रति शेयर का लाभांश देने का एलान किया है। कंपनी के शेयर आज पूर्व-लाभांश में बदल गया है।
  • भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) के शेयर आज एक्स-डिविडेंड पर कारोबार करेंगे। कंपनी निवेशकों को 0.40 रुपये का अंतिम लाभांश दे रहा है।
  • भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) निवेशकों को 4 रुपये का प्रति शेयर देने  की घोषणा की है। बीपीसीएल के शेयर आज एक्स-डिविडेंड कारोबार करेंगे। कंपनी ने डिविडेंड की रिकॉर्ड तिथि भी 11 अगस्त निर्धारित की है।
  • ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शेयर भी आज एक्स-डिविडेंड पर कारोबार करेंगे। कंपनी निवेशकों को 10 रुपये का लाभांश देने का एलान किया है।

इन कंपनी के स्टॉक भी कर रहे हैं एक्स-डिविडेंड

आज अनुह फार्मा, ब्लकृष्णा इंडस्ट्रीज, सीसीएल प्रोडक्ट्स, सेंचुरी एंका, सिटी यूनियन बैंक, डिविज लैबोरेटरीज, एंड्योरेंस टेक्नोलॉजीज, फेडरल बैंक, गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया, एचबी स्टॉक होल्डिंग्स, इंडो काउंट इंडस्ट्रीज, इंडो बोरेक्स एंड केमिकल्स, जेके लक्ष्मी सीमेंट, कोल्टे-पाटिल डेवलपर्स , कोवई मेडिकल सेंटर एंड हॉस्पिटल, कल्याणी स्टील्स और डॉ. लाल पैथलैब्स के शेयर भी एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे।

इसके अलावा संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल, एनटीपीसी, फाइजर, पीआई इंडस्ट्रीज, पिट्टी इंजीनियरिंग, राजपलायम मिल, स्नोमैन लॉजिस्टिक्स, टूरिज्म फाइनेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया, टिप्स फिल्स, यूनिफोस एंटरप्राइजेज और वंडरला होल्डिडेज के शेयर भी लाभांश पर कारोबार करेगा। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker