इस ऑस्कर विनिंग फिल्म के लीड एक्टर्स ने लगाए मेकर्स पर गंभीर आरोप, जानिए पूरा मामला

काम के बदले पैसे नहीं मिलने का आरोप आए दिन बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन जगत के गलियारों में चर्चा का विषय बना रहता है. लेकिन अब हाल ही में ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुकी फिल्म के दो लीड स्टार्स ने फिल्म निर्देशक के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं. ये ऑस्कर विनिंग डॉक्यूमेंट्री ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्स’ (The Elephant Whisperers) है. इसमें आदिवासी जोड़े बोम्मन (Bomman) और बेली ने निर्देशक और प्रोडक्शन हाउस दोनों पर आर्थिक शोषण का आरोप लगाया है.

2 करोड़ की मांग

बोम्मन (Bomman) और बेली ने मेकर्स को कानूनी नोटिस भी भेजा है. इतना ही नहीं इस कानूनी नोटिस के जरिए मेकर्स से 2 करोड़ रुपये की मांग की है. न्यूज एजेंसी पीटीआई को इस कानूनी नोटिस की कॉपी मिली है. जिसमें ये कहा गया है कि आदिवासी जोड़े को रियल हीरो की तरह डॉक्यूमेंट्री में दिखाया गया लेकिन दूसरी तरफ फाइनेंशियल हेल्प ली गई.

नहीं लौटाए खर्च हुए पैसे

यूट्यूब चैनल बिहाइंड वुड्स को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा बोम्मन और बेली ने किया है. इस आदिवासी कपल ने कहा- ‘निर्देशक कार्तिकी ने कहा था वो शादी का सीन एक दिन में शूट करना चाहते थे. उनके पास पैसे नहीं थे. उन्होंने हमसे पैसे की मदद करने के लिए कहा. हमारे 1 लाख के करीब पैसे लग गए. कार्तिकी ने कहा था कि वो पैसा लौटा देंगे लेकिन अभी तक नहीं लौटाए.’ 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker