शराब के नशे में बिजली टावर पर चढ़ा युवक,1 सप्ताह में दूसरा मामला, बिजली विभाग में मचा हड़कंप

बिहार में पूर्ण शराबबंदी है। लेकिन पश्चिम चंपारण में शराब के नशे में एक युवक ने हाई वोल्टेज ड्रामा कर लोगों को परेशान कर दिया। रामनगर में  चार दिनों के अंदर दूसरी बार बिजली के एक लाख बतीस हजार के खंभे पर चढ़कर बैठने का मामला सामने आया है। शुक्रवार की शाम खटौरा का एक युवक संतोष मांझी गांव के समीप बिजली के खंभे पर चढ़ कर बैठ गया। जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। यह घटना खटौरी गांव की है। ‌युवक शराब के नशे में बताया जा रहा था। उसकी जांच नही होने के कारण इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। गांव वालों के घंटों मान मनौव्वल के बाद वह रात में खंभे पर से उतरने के लिए राजी हुआ‌। 

ग्रामीणों की मानें तो संतोष शराब के नशे में अपने घर पहुंचा। जहां किसी बात पर उसकी अपनी पत्नी से झड़प हो गई। जिसके बाद वह जाकर गांव के नजदीक एक विधुत के खंभे पर चढ़ गया। इस सबंध में उसके परिजन कुछ कहने से बच रहे हैं। उसके खंभे पर चढ़ने की जानकारी मिलते ही परिजनों के साथ साथ ग्रामीण वहां जमा हो गए। ग्रामीणों ने जब रेस्क्यू का प्रयास किया तो वह खंभे से कूदने की धमकी देने लगा।

घंटों चले मान मनौव्वल के बाद देर शाम वह खंभे से उतरने के लिए राजी हुआ। उसके बाद लोगों के प्रयास से उसे सुरक्षित उतारा गया। उसके बाद परिजन शांत हुए। इस बीच ग्रामीणों से जानकारी मिलते ही बिजली विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई।  विभाग के पदाधिकारी काफी परेशान रहे।

उल्लेखनीय है कि बीते 1 अगस्त को खटौरी गांव के नजदीक सीतामढ़ी जिले का एक व्यक्ति खंभे पर चढ़ गया था। जिसको उतारने के लिए घंटों हाई प्रोफाइल ड्रामा चला। बाद में जब बिजली विभाग की टीम ने उसके रेस्क्यू का प्रयास किया तो वह  ऊपर से कूद गया था। जिससे उसको गंभीर चोट आई थी। बाद में उसके परिजन आकर उसको अपने साथ लेते गए।

बिजली विभाग के सहायक अभियंता अभिषेक कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर कर्मियों को  रेस्क्यू के लिए भेजा गया था। लेकिन वह बाद में स्वयं खंभे पर से उतर गया। उन्होनें अपील किया कि लोगों को कभी भी पोल पर नहीं चढ़ना चाहिए क्योंकि इसमें जान जाने का खतरा है। ऐसी घटनाओं से बिजली आपूर्ति बाधित होती है। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker