भोजपुर में छत पर सो रही 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

आरा। बिहार के भोजपुर जिले में आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इसे लेकर पीड़ित की मां ने संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

इसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी भी नाबालिग बताया जा रहा है।

पीड़िता की मेडिकल जांच आरा के सदर अस्पताल में कराई जा रही है। इस दौरान पीरो डीएसपी राहुल सिंह ने भी चरपोखरी पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की‌।

पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस साक्ष्य इकट्ठा करने में जुटी है।

छत पर सो रही थी बच्ची

प्रारंभिक जानकारी में यह बात सामने आ रही है कि पीड़ित बच्ची और आरोपित के घर की छत एक-दूसरे से सटी हुई है। 

आरोप है कि शुक्रवार की रात जब बच्ची छत पर सोई हुई थी। इस दौरान आरोपी छत के रास्ते पीड़िता की छत आ गया और अकेली सो रही बच्ची के साथ गंदी हरकत की।

बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन छत पर पहुंच गए। इसके बाद आरोपी भाग गया और पीड़िता के स्वजन ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

शिकायत के बाद चरपोखरी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा तत्काल हरकत में आए और मौके पर पहुंचे। इस दौरान आसपास के लोगों के सहयोग से आरोपी को धर दबोचा गया।

पीड़िता की मां का बयान होगा दर्ज

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की उम्र करीब 15 साल के आसपास है। पीड़ित बच्ची के वस्त्र को जब्त कर उनकी मेडिकल जांच कराई जा रही है। पीड़िता की मां का 164 के तहत कोर्ट में बयान भी दर्ज कराया जाएगा।

बता दें कि हाल के दिनों में यह दूसरी घटना है। इससे पूर्व भी जगदीशपुर थाना क्षेत्र में पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किए जाने की घटना घटित हुई थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker