दिल्ली में झमाझम बारिश से राहत, यूपी में जारी ऑरेंज अलर्ट, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल
नई दिल्ली, दिल्ली के आस-पास के इलाको में शुक्रवार देर रात से ही झमाझम बारिश हो रही है। बारिश होने से दिल्ली के लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली।
मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए येलो अलर्ट जारी कर मध्यम स्तर की वर्षा होने की संभावना जारी की थी लेकिन सुबह साढ़े आठ बजे के बाद मयूर विहार को छोड़ कर दिल्ली में कहीं भी वर्षा नहीं हुई।
मौसम विभाग (IMD) का पूर्वानुमान है कि दिल्ली में अगले तीन-चार दिन तक काले बादल छाए रहने के साथ बारिश होने की संभावना है। शनिवार को दिल्ली में सामान्य से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है।
दिल्ली का अधिकतम तापमान आज 33 डिग्री रहने का अनुमान लगाया गया है। वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक रह सकता है। रविवार यानी 6 अगस्त को भी दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके बाद 10 अगस्त से हल्की से मध्यम बारिश का नया दौर शुरू हो जाएगा।
कैसा है उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल?
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिल रही है। बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। वहीं, IMD ने उत्तर प्रदेश के 24 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। शनिवार को वाराणसी और प्रयागराज में तेज बारिश का अलर्ट है।
वहीं ललितपुर जिले और मध्य प्रदेश के इलाकों में हो रही लगातार बारिश के चलते बेतवा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। बेतवा नदी पर बने राजघाट बांध के 14 गेटों को खोलकर 1 लाख 25 हजार क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा है। बांध के नीचे बना मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला पुल डूब गया है। जिससे रास्ता बाधित हुआ है। बेतवा नदी के किनारे बसे ग्रामीण क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया गया है।
राजस्थान के मौसम का हाल
राजस्थान में बीते कुछ दिनों से हर दिन बारिश हो रही है। वहीं, राजस्थान के कई जगहों पर तेज तो कहीं हल्की बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों के दौरान उदयपुर, जयपुर, भरतपुर, अलवर, भीलवाड़ा, झालावाड़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ में हल्की बारिश की संभावना है। शनिवार को बीकानेर और जोधपुर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
कैसा है बिहार के मौसम का हाल?
पटना समेत आसपास के इलाकों में बादल छाए रहने के साथ मौसम सुहाना बना रहेगा। पिछले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट आने से उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है।
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, शनिवार को प्रदेश के 7 जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना है, जिसमें पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, गोपालगंज, मधुबनी, सुपौल और अररिया शामिल हैं।
वहीं, पटना समेत प्रदेश के 17 जिलों में वज्रपात और मेघ गर्जन की चेतावनी के साथ हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है। दो दिनों बाद मानसून का प्रभाव दक्षिणी भागों से उत्तरी भागों मे देखने को मिलेगा।
उत्तराखंड के मौसम का हाल
उत्तराखंड में बारिश का दौर बना हुआ है। पिछले तीन-चार दिनों से प्रदेश में ज्यादातर जगहों पर भारी वर्षा को लेकर अलर्ट जारी है। लगातार बारिश से भूस्खलन का खतरा भी बढ़ गया है। वहीं, प्रदेश में आज भी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बागेश्वर और चंपावत में वर्षा को लेकर ऑरेंज और अन्य जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में आज भी मौसम का मिजाज इसी तरह बना रह सकता है। आज बागेश्वर व चंपावत में भारी वर्षा हो सकती है जिसको लेकर यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, अन्य जिलों में भी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मध्य प्रदेश के मौसम का हाल
कम दबाव का क्षेत्र वर्तमान में उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश पर बना हुआ है। मानसून ट्रफ भी इसी मौसम प्रणाली से होकर गुजर रही है।
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इन दो मौसम प्रणालियों के असर से शनिवार को ग्वालियर, सागर एवं रीवा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है।
रविवार से प्रदेश में मानसून की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है। उधर शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक खजुराहो में 52, नौगांव में 20, गुना में 19, मलाजखंड में 16, रायसेन में 14, भोपाल में 13.1, उमरिया में 12, पचमढ़ी में 10, सागर में नौ, जबलपुर में 8.4,सीधी में आठ, दमोह एवं सिवनी में छह, सतना, नर्मदापुरम और छिंदवाड़ा में चार, रतलाम, उज्जैन एवं शिवपुरी में दो, ग्वालियर में 1.9, इंदौर में 0.4, मंडला में 0.3, धार में 0.2 मिलीमीटर वर्षा हुई।