मऊ के युवक की गोरखपुर में हत्या, कनईल-कसिहार बांध पर अधजला शव मिलने से मचा हड़कंप
बेलीपार (गोरखपुर), गोरखपुर जिले के कनईल-कसिहार बांध पर युवक का अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई। चरवाहों की सूचना पर फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे एसएसपी ने घटना की जानकारी ली। घटनास्थल के पास ही पुलिस को एक साइकिल मिली, जिसमें टंगे झोले में मोबाइल फोन, आधार कार्ड व कपड़े मिले। मऊ जिले का रहने वाला युवक यहां मजदूरी करता था। दो दिन पहले वह ट्रेन से गोरखपुर आया था। हत्या किसने और किस कारण की, पुलिस इसकी जानकारी जुटा रही है।
यह है पूरा मामला
सुबह आठ बजे चरवाहे जानवरों को लेकर कनईल-कसिहार बांध की तरफ गए थे। इसी दौरान उनकी नजर बांध किनारे गिरी साइकिल पर पड़ी, जिसमें झोला टंगा था। 50 मीटर की दूरी पर झाड़ी में नग्न युवक का अधजला शव पड़ा था। इसकी सूचना उन्होंने गांव के लोगों व पुलिस कंट्रोल को दी। झोले की तलाशी लेने पर उसमें एक मोबाइल फोन, मऊ से गोरखपुर आने का रेलवे टिकट, आधार कार्ड, श्रम कार्ड, प्लास्टिक की एक टिफिन तथा कुछ कागजात मिले। झोले में नीले रंग का एक लोअर, टी-शर्ट व सफेद बनियान भी मिला।
आधार कार्ड के जरिये युवक की पहचान मऊ जिले के जुड़नपुर गांव के निवासी उमेश चौहान के रूप में हुई। फोरेंसिक टीम ने मिट्टी तथा युवक के शव का नमूना जांच हेतु सुरक्षित रखा है। आशंका जताई जा रही कि हत्या करने के बाद पहचान छिपाने के लिए शव जलाया गया है। एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। स्वजन को सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा कि मृत्यु कैसे हुई है? जल्द ही गुत्थी सुलझा ली जाएगी।