इन दो बैंकों की स्पेशल FD में निवेश की आखिरी तारीख, पैसा लगाने से पहले जानिए सभी जरूरी बातें
देश का सबसे बड़ा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और निजि क्षेत्र के बैंक में से एक आईडीबीआई बैंक की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) स्कीम में निवेश करने की आखिरी तारीख जल्दी ही खत्म होने वाली है। दोनों बैंक आम ग्राहकों और वरिष्ठ नागरिकों को इन जमाओं पर आकर्षक ब्याज दर दे रहे हैं।
कब खत्म हो रही है दोनों स्कीम?
दोनों बैंकों की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, एसबीआई की अमृत कलश जमा योजना और आईडीबीआई की अमृत महोत्सव एफडी 15 अगस्त को समाप्त हो जाएंगी। चलिए एक-एक कर जानते हैं कि दोनों स्कीम में क्या है खास?
अमृत कलश जमा योजना
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की अमृत कलश जमा योजना 15 अगस्त को समाप्त होने जा रही है। एसबीआई ने फरवरी में “400 दिनों” (अमृत कलश) की एक विशिष्ट अवधि योजना शुरू की थी।
यह विशेष एफडी ऑफर 400 दिनों की अवधि के लिए वरिष्ठ नागरिकों को 7.6 प्रतिशत और अन्य को 7.1 प्रतिशत की ब्याज दर की पेशकश करती है। इस एफडी में ग्राहक प्रीमैच्यौर और लोन सुविधाएं भी ले सकते हैं।
एसबीआई की क्या है लेटेस्ट ब्याज दर?
एसबीआई सात दिनों से दस साल में परिपक्व होने वाली एफडी पर नियमित नागरिकों के लिए 3 से 7 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.5 से 7.5 प्रतिशत तक ब्याज दर प्रदान करता है। आपको बता दें कि ये दरें 15 फरवरी 2023 से लागू है।
अमृत महोत्सव एफडी योजना
आईडीबीआई बैंक ने जुलाई में 375 दिनों की एक विशेष एफडी योजना को शुरू किया था। 375 दिनों की विशेष परिपक्वता अवधि पर, आईडीबीआई बैंक ने आम जनता के लिए 7.10 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.60 प्रतिशत की ब्याज दर की पेशकश करता है।
आईडीबीआई की अमृत महोत्सव एफडी जो 375 दिनों और 444 दिनों के लिए है उसमें निवेश करने की आखिरी तारीख 15 अगस्त, 2023 है।
आईडीबीआई की क्या है लेटेस्ट ब्याज दर?
आईडीबीआई बैंक सामान्य ग्राहकों को सात दिन से पांच साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3 प्रतिशत से 6.5 प्रतिशत और बुजुर्ग लोगों को 3.5 प्रतिशत से 7 प्रतिशत तक ब्याज दर प्रदान करता है। बैंक की वेबसाइट के अनुसार ये दरें 14 जुलाई 2023 से लागू हैं।