दिल्ली- NCR में IMD ने अगले 4-5 दिन बारिश की जताई आशंका

दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर खत्म होते ही उमस लोगों को परेशान कर रही है। गर्मी से बेहाल लोगों के लिए भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) का पूर्वानुमान राहत लेकर आया है। दरअसल जल्द ही दिल्ली-एनसीआर का मौसम फिर से सुहाना होने वाला है। आईएमडी ने अगले 4-5 दिन बारिश का अनुमान जताया है। इसके चलते तापमान में तीन डिग्री तक की गिरावट होने की संभावना है। मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। इसके बाद बारिश की तीव्रता बढ़ेगी। 4 से 6 अगस्त के बीच दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में मध्यम बारिश हो सकती है।

वहीं, बुधवार को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में बुधवार को तेज धूप रही। इसके चलते दिन के तापमान में तेजी से इजाफा हुआ। पिछले दिनों हुई बारिश की वजह से वातावरण में काफी नमी मौजूद है। इसके चलते दोपहर के समय लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है। न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है।

साफ-सुथरी हवा

मौसम की मेहरबानी से दिल्ली की हवा लगातार साफ-सुथरी बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 91 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को संतोषजनक श्रेणी में रखा जाता है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिन वायु गुणवत्ता का यह साफ-सुथरा स्तर बना रहेगा।

गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद

मौसम विभाग का अनुमान है कि गुरुवार से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में गुरुवार को बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान हवा की गति छह से 16 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रहने की संभावना है। जबकि, तापमान 35 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। इसके चलते मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker